फतुहा में दुकानदार भूखमरी के कगार पर । शहर के रेलवे गुमटी पर बने फुटओवर ब्रिज के कारण गुमटी के दोनों साइड को दीवार खड़ी कर घेर दिया गया। ...
बिहार

रेल गुमटी पुल के नीचे बसने वाले दुकानदार भूखमरी के कगार पर

फतुहा,संवाददाता। फतुहा में दुकानदार भूखमरी के कगार पर । शहर के रेलवे गुमटी पर बने फुटओवर ब्रिज के कारण गुमटी के दोनों साइड को दीवार खड़ी कर घेर दिया गया। जिससे दोनों साइड के दुकानदारों के सामने भूखमरी की समस्या उत्पन्न हो गई है। वहीं कई दुकानों में ताला लग गया।

Read also- ओवरटेक कर गाड़ी रुकवाई और आटा मिल के मुंशी से 6 लाख लूट लिया

 इस संबंध में दुकानदारों ने बताया कि सरकार हमारी समस्या को दूर करने के लिए पुल के दोनों साइड सीढ़ी निर्माण करें। सीढ़ी निर्माण होने से लोगों का आवागमन होगा और हम दुकानदारों की दुकानदारी भी चलने लगेगी। अगर ऐसा नहीं किया गया तो हमारे और हमारे परिवारों के सामने भूखों मरने की स्थिति आ जाएगी। इस संबंध में राजद नगर अध्यक्ष डॉ दयानंद प्रसाद सिंह ने बताया कि दुकानदारों की समस्या को देखते हुए सरकार को जल्द पुल के दोनों साइड सीढ़ी निर्माण करना चाहिए।

watch it also —  https://www.youtube.com/watch?v=A4R0wNozbUI

 वहीं केशर प्रसाद पार्षद सह सदस्य पटना महानगर योजना समिति ने बताया कि यह सच है कि दुकानदार भूखमरी के कगार पर हैं। इसे लेकर हमनें पीएम, रेलवे मिनिस्टर और संबंधित अधिकारियों को पत्र लिखा है और सीढ़ी निर्माण कार्य को लेकर 12 जून 2022 को एक दिवसीय धरना प्रदर्शन का आयोजन भी किया है। इस आयोजन का मकसद प्रशासन और सरकार का ध्यान गुमटी के दोनों ओर चल रही दुकानों के दुकानदारों की समस्या की ओर ध्यान दिलाना है।

Xpose Now Desk
मुकेश महान-Msc botany, Diploma in Dramatics with Gold Medal,1987 से पत्रकारिता। DD-2 , हमार टीवी,साधना न्यूज बिहार-झारखंड के लिए प्रोग्राम डाइरेक्टर,ETV बिहार के कार्यक्रम सुनो पाटलिपुत्र कैसे बदले बिहार के लिए स्क्रिपट हेड,देशलाइव चैनल के लिए प्रोगामिंग हेड, सहित कई पत्र-पत्रिकाओं और चैनलों में विभिन्न पदों पर कार्य का अनुभव। कई डॉक्यूमेंट्री के निर्माण, निर्देशन और लेखन का अनुभव। विविध विषयों पर सैकड़ों लेख /आलेख विभिन्न पत्र-पत्रिकाओं में प्रकाशित। कला और पत्रकारिता के क्षेत्र में कई सम्मान से सम्मानित। संपर्क-9097342912.