श्री जटाशंकर दास
बिहार

कायस्थ समाज के स्व श्री जटाशंकर दास के पुण्यतिथि पर श्रधांजलि सभा


पटना, संवाददाता। कर्ण कायस्थ कल्याण मंच ने आज चेतना समिति के पूर्व सचिव जटाशंकर दास के पुण्यतिथि पर उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि दी गयी। सभा की अध्यक्षता अध्यक्ष बिनय कुमार कर्ण तथा संचालन संजय कुमार ने की।इस अवसर पर जदयू के प्रदेश सचिव मनोज लाल दास मनु ने कहा कि जटाशंकर दास अपने जीवन काल मे हमेशा मैथली भाषा के उत्थान में लगे रहे।जयप्रकाश नारायण के आंदोलन में उन्होंने सरकारी सेवा में रहते जो अपनी सहभागिता दी उसे बिहार कभी नही भुला सकता है।यही कारण रहा कि जब वे अवकाश ग्रहण किये तो उस समय की कांग्रेसी सरकार ने दो साल का विस्तार नही दी।चेतना समिति से जुड़कर वे हमेशा मिथिलांचल के लोगो के लिये काम करते रहे।

कर्ण कायस्थ कल्याण मंच

इसे भी पढ़ें –भंगिमा ने अपने वार्षिकोत्सव पर दो नाट्य विभूतियों को श्रद्धांजलि अर्पित किया
श्री मनु ने अपनी श्रधांजलि अर्पित करते हुए कहा कि जटाशंकर दास मिथिलांचल के साथ साथ पूरे बिहार में आजादी के लड़ाई और जेपी आंदोलन में भाग लिया था। सहयोग को भुला नही सकता
अपने सम्बोधन में मंच के संस्थापक सदस्य राजेश कंठ ने स्व दास को मैथिल साहित्य और भाषा को मुकाम तक पहुचाने बाले समाजिक कार्यकर्ता बताते हुए उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की।

Ganesh Chaturthi 2021: Rules to abide by while placing GANESHA IDOL | VASTU TIPS | E SPIRIT WORLD – YouTube
श्रद्धांजलि सभा मे कर्ण कायस्थ कल्याण मंच के बैधनाथ लाल दास,विपिन कर्ण, संजीव कुमार, के बी लाल, भरत किशोर चौधरी, नवीन नवेन्दु , वन्दना सिन्हा,संगीता सिन्हा,राज कुमार दिलीप,शम्भू प्रसाद, अमित कुमार,दीपक लाल दास समेत अनेक लोगो ने जटाशंकर दास जी को महान समाजिक कार्यकर्ता बताते हुए श्रद्धांजलि अर्पित की।