पटना, संवाददाता। ग्लोबल कायस्थ कॉन्फ्रेंस कला संस्कृति प्रकोष्ठ की राष्ट्रीय सचिव और कृष्णा कलायन कला केंद्र की निदेशक श्वेता सुमन(Shweta Suman) ने गंगा में प्रवाहित शवों के ऊपर चिंता व्यक्त करते हुए लोगों से निवेदन किया है कि शिव वाहिनी गंगा को शव वाहिनी गंगा न बनाये, गंगा केवल नदी नही,बल्कि सनातन संस्कृति की प्रतीक है।
Read Also:जनसेवा में जुटी हैं कोरोना योद्धा नम्रता आनंद
श्वेता सुमन(Shweta Suman) अपने निर्देशन में गंगा नृत्य नाटिका के माध्यम से सामाजिक चेतना के लिए सांस्कृतिक प्रयास करती आ रही हैं। वह नई पीढ़ी को सनातन संस्कृति से जोड़े रखने के लिए सांस्कृतिक अभियान,जल संरक्षण,पर्यावरण संगरक्षण, भ्रूण हत्या, बेखौफ आज़ाद जीने दो, महिला सुरक्षा आदि विषयों पर नृत्य नाटिकाओं का निर्देशन कर चुकी हैं। इसी कड़ी में गंगा नृत्य नाटिका के माध्यम से गंगा को स्वक्ष रखने की अपील की गई है।
श्वेता सुमन (Shweta Suman) ने कहा कि मोक्ष प्रदायिनी माँ गंगा केवल नदी नही भारतीय संस्कृति की प्राण है, जिसे हमारे सनातन संस्कृति में माता का स्थान दिया गया है तो इस वरदान को हम अपने हाथों से अभिशाप न बनने दें। नाटिका में गंगा अवतरण,मातृ स्वरूप,गंगा प्रदूषण,स्वच्छ गंगा के लिए जन जागृति एवं अंत में स्वच्छ गंगा की परिकल्पना एवं आरती दिखलाई गयी है। उन्होंने कहा कि आज समय गंगा की पीड़ा को समझने की और उसे स्वच्छ रखने की है।