Shyam ki rasoi
बिहार

जरूरतमन्दों के बीच किया गया भोजन वितरण

जितेन्द्र कुमार सिन्हा । Shyam ki rasoi : जदयू (कलमजीवी प्रकोष्ठ) महासचिव अनुराग समरूप के जन्मदिन के अवसर पर 07 सितम्बर (मंगलवार) को जरुरतमन्दों के बीच भोजन वितरित किया गया। अनुराग समरूप के जन्मदिन पर बधाईयाँ देने वालों में जदयू (कलमजीवी प्रकोष्ठ) के रवीन्द्र कुमार रतन, ब्रज भूषण लाल कर्ण, दीपक कुमार सिन्हा, शैलेश कुमार सिन्हा, आशोतोष कुमार, प्रवीण कुमार, अशोक कुमार, चेतन थिरानी, रोहितेश कुमार सिन्हा, राजीव सिन्हा, लवली सिन्हा, रश्मि लता, जितेन्द्र कुमार सिन्हा प्रमुख थे।

Read Also: सदनानाद सिंह के निधन से मैं अत्यंत दुखी व मर्माहत हूं : लालू प्रसाद

जन्मदिन के अवसर पर भोजन का वितरण कदमकुआँ, गांधी मैदान, आकाशवाणी और पटना सिटी में जरुरतमन्दों के बीच किया गया। भोजन का वितरण “श्याम की रसोई” के माध्यम से किया गया। “श्याम की रसोई” ने इस वितरण को नियमित भोजन वितरण के कार्यक्रम में शामिल किया, इसप्रकार “श्याम की रसोई” का भोजन वितरण 119 th Day हो गया है।

“श्याम की रसोई” (Shyam ki rasoi) ने कहा कि अनुराग समरूप के जन्मदिन की खुशी में आज भोजन वितरण किया जा रहा है, इसी तरह आप लोग भी आगे आये और संकट की घड़ी में लोगों को सहयोग करें। इससे जरुरतमंद लोगों की दुआऐ एवं “श्याम बाबा की कृपा” आपके पूरे परिवार एवं व्यापार पर बनी रहेगी।

“श्याम की रसोई” (Shyam ki rasoi)की सेवा में बसंत थिरानी,चेतन थिरानी, रोहित थिरानी, उज्ज्वल राज, धीरेंद्र गुप्ता, अनिता गुप्ता और बेबी देवी शामिल थी।

Xpose Now Desk
मुकेश महान-Msc botany, Diploma in Dramatics with Gold Medal,1987 से पत्रकारिता। DD-2 , हमार टीवी,साधना न्यूज बिहार-झारखंड के लिए प्रोग्राम डाइरेक्टर,ETV बिहार के कार्यक्रम सुनो पाटलिपुत्र कैसे बदले बिहार के लिए स्क्रिपट हेड,देशलाइव चैनल के लिए प्रोगामिंग हेड, सहित कई पत्र-पत्रिकाओं और चैनलों में विभिन्न पदों पर कार्य का अनुभव। कई डॉक्यूमेंट्री के निर्माण, निर्देशन और लेखन का अनुभव। विविध विषयों पर सैकड़ों लेख /आलेख विभिन्न पत्र-पत्रिकाओं में प्रकाशित। कला और पत्रकारिता के क्षेत्र में कई सम्मान से सम्मानित। संपर्क-9097342912.