shyam premi group
बिहार

shyam premi group ने किया ऑक्सीजन के साथ दवा और खाना का मुफ़्त वितरण

कोरोना मरीजों एवं जरूरतमंदों के लिए आगे आए shyam premi group

पटना, संवाददाता। कोरोना के इस भयावह संक्रमण काल में shyam premi group ऑक्सीजन बैंक की सेवा के साथ-साथ दवा और खाना पहुंचाने की सेवा भी प्रारंभ कर दी गई है ।
श्याम प्रेमी चेतन थीरानी ने बताया कि काफी संख्या में ऑक्सीजन सिलेंडर जरूरतमंदों को लगातार दिया जा रहा है तथा अब बीमारी की विभीषिका को देखते हुए जरूरतमंदों को निशुल्क खाना पानी और दवा घर पर या अन्य स्थानों पर पहुंचाने की व्यवस्था श्याम की रसोई के नाम से प्रारंभ की गई है।
Read Also: Shimla में Bihar के मजदूरों को मिला पारिश्रमिक

थीरानी ने बताया कि (shyam premi group) यह सेवा पटना में पांच अलग-अलग जगहों पर प्रारंभ की गई है। जिससे कि जल्द से जल्द भोजन जरूरतमंदों को पहुंचाया जा सके “ हमारा एक ही सपना भूखा सोए ना कोई अपना” । चेतन थीरानी ने बताया कि जरूरतमंदों को मोबाइल नंबर 8873334444, 8709765778, 9386897888 और 89693 42507 पर कॉल करके बताना होगा कि कितने व्यक्ति का खाना उन्हें किस स्थान पर चाहिए।श्याम की रसोई द्वारा उन लोगों के लिए भोजन निशुल्क वहां पहुंचा दिया जाएगा।
यह सेवा चेतन थीरानी, सोनू चिरानिया, रोहित ईरानी, रोशन अग्रवाल के द्वारा दी जा रही है।आज जरूरतमंदों के बीच लगभग डेढ़ सौ पैकेट भोजन का वितरण किया गया,जिसमें लगभग 10 कोरोना मरीज परिवार तथा अन्य जरूरतमंद शामिल थे ।

Xpose Now Desk
मुकेश महान-Msc botany, Diploma in Dramatics with Gold Medal,1987 से पत्रकारिता। DD-2 , हमार टीवी,साधना न्यूज बिहार-झारखंड के लिए प्रोग्राम डाइरेक्टर,ETV बिहार के कार्यक्रम सुनो पाटलिपुत्र कैसे बदले बिहार के लिए स्क्रिपट हेड,देशलाइव चैनल के लिए प्रोगामिंग हेड, सहित कई पत्र-पत्रिकाओं और चैनलों में विभिन्न पदों पर कार्य का अनुभव। कई डॉक्यूमेंट्री के निर्माण, निर्देशन और लेखन का अनुभव। विविध विषयों पर सैकड़ों लेख /आलेख विभिन्न पत्र-पत्रिकाओं में प्रकाशित। कला और पत्रकारिता के क्षेत्र में कई सम्मान से सम्मानित। संपर्क-9097342912.