smart prepaid meter
बिहार

स्मार्ट प्रीपेडमीटर के उपभोक्ताओं की रिचार्ज परेशानी यथावत

नवीन कुमार, पटना. smart prepaid meter : बिजली विभाग के सर्वर में आयी तकनीकी खराबी को ठीक किया जा रहा है और लगभग 15 दिनों में उसे दुरुस्त कर लिये जाने की संभावना है. यह रटारटाया सा जबाव पेसू द्वारा उपभोक्ताओं को दिया जा रहा है. गौरतलब है कि अभी फिरसे तकनीकी खराबी का दंश झेल रहे उपभोक्ताओं के साथ बिजली विभाग कनेक्शन काटने मे तत्परता बरतने लगी है ,जबकि खराबी दूर करने में ताकत का प्रयोग करना चाहिए था. यह कहना है एक वरीष्ठ पत्रकार तथा एक सीनियर सिटीजन का .

दोनों ही बिजली कंपनी के रवैये को गैरजिम्मेदाराना बताते हुए कहा है कि अभी भी जो पोस्ट पेड
उपभोक्ता हैं उन्हें विभाग द्वारा दो माहों का एक साथ बिजली बिल जमा करने के लिए कहा जा रहा है वहीं प्रीपेड मीटर लगावा चुके उपभोक्ताओं के सामने रिचार्ज को लेकर परेशानी खड़ी है .
इधर पेसू को अनुमान है कि वो समय रहते तकनीकी खराबी दूर करने में सक्षम है.पेसू को इस बात की भी जानकारी होनी चाहिए कि उपभोक्ता भी रकम जमा करने में सक्षम है.

smart prepaid meter: पूर्व विदित है कि अभी से पहले भी 29जुलाई को इसी तरह की खराबी आरएपीडीआरपी सर्वर में आयी थी और लगभग इसे एक माह के बाद ही दुरुस्त किया जा सका था और खास बात यह थी कि उक्त अवधि में निर्वाध रुप से उपभोक्ताओं को बिजली मिलती रही थी लेकिन फिर इसबार वही स्थिति उत्पन्न है. एप इतना अधिक स्लो है कि उपभोक्ताओं रिचार्ज करने में काफी समय लग रहा है .

प्रश्न यह है कि इसमें उपभोक्ताओं को क्यों बली का बकरा बनाया जा रहा है.बिजली विभाग आज भी लाईन काटने में जितना तत्पर है उससे कहीं बिल जमा करने के बाद लाईन जोड़ने में शिथिल है. बिजली कंपनी मुख्यालय को भरोसा है कि जल्द ही इन सभी समस्याओं का हल हो जायेगा. अभी बिजली कांउटर से रिचार्ज, तथा एजेंसी कर्मचारी को अपने घर पर बुला कर रिचार्ज की सुविधा दी जा रही है.

Xpose Now Desk
मुकेश महान-Msc botany, Diploma in Dramatics with Gold Medal,1987 से पत्रकारिता। DD-2 , हमार टीवी,साधना न्यूज बिहार-झारखंड के लिए प्रोग्राम डाइरेक्टर,ETV बिहार के कार्यक्रम सुनो पाटलिपुत्र कैसे बदले बिहार के लिए स्क्रिपट हेड,देशलाइव चैनल के लिए प्रोगामिंग हेड, सहित कई पत्र-पत्रिकाओं और चैनलों में विभिन्न पदों पर कार्य का अनुभव। कई डॉक्यूमेंट्री के निर्माण, निर्देशन और लेखन का अनुभव। विविध विषयों पर सैकड़ों लेख /आलेख विभिन्न पत्र-पत्रिकाओं में प्रकाशित। कला और पत्रकारिता के क्षेत्र में कई सम्मान से सम्मानित। संपर्क-9097342912.