वीर जवानों की शहादत को सदैव याद रखने की जरूरत : डा. नम्रता आनंद । पटना,सवांददाता। सामाजिक संगठन Didi ji foundation ने लोकतंत्र के पर्व गणतंत्र दिवस पर बच्चों के बीच बीच मास्क, सेनिटाइजर और साबून का वितरण किया।
इस मौके पर जगजीवन नगर, चितकोहरा पुल के नीचे 200 से अधिक बच्चों के बीच मास्क,सेनिटाइजर, झंडा, मिठाई और जलेबी का वितरण किया गया।
Read also- जरूरमंदों को रोजगार का साधन उपलब्ध करा रही है rotary chanakya patna : अर्चना जैन
इस अवसर पर राष्ट्रीय-राजकीय सम्मान से अंलकृत, जीकेसी की प्रदेश अध्यक्ष और पर्यावरण लेडी के रूप में चर्चित दीदीजी फांउडेशन की संस्थापक, डा. नम्रता आनंद ने सभी बच्चों को गणतंत्र दिवस की बधाई और शुभकामनाएं दी।साथ ही कहा कि वीर जवानों की शहादत को हमें सदैव याद रखने की जरूरत जरूरत है। उन्हीं की वजह से हम और हमारा देश सरक्षित है। साथ ही गणतंत्र दिवस और 26 जनवरी की महत्ता बताते हुए उन्होंने सभी बच्चों को कोरोना महामारी से बचने के लिये मास्क पहनने और सैनिटाइजर के इस्तेमाल की सलाह दी।
सामाजिक संगठन Didi ji foundation के स्लम बस्ती में आयोजित कोरोना जागरूकता के इस कार्यक्रम को सफल बनाने में निरंतरा हर्षा, नियति सौम्या, गोलू ने अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभायी।