पटना, संवाददाता। पटना की एक प्रतिष्ठित सामाजिक संस्था खिलखिलाहट ने होली के अवसर पर पिछले वर्ष की तरह गस वर्ष भी मीठापुर गौड़िया मठ के पास के स्लम बस्ती में बच्चों और उनके अभिवावकों के बीच होली सामग्री का वितरण किया। वितरित किये गये सामग्रियों में पिचकारी, रंग और अबीर, गुलाब, चॉकलेट, लड्डू, गुजिया (पेड़किया), तथा साबुन की टिकिया और शेम्पू के पाउच का शामिल था।
स्लम के बच्चों को बीच पिचकारी, रंग अबीर, चॉकलेट, मिठाई मिलने से उनके चेहरे पर एक अद्भुत मुस्कान आ गयी और मिठाई, अबीर, गुलाल, साबुन और शेम्पू पाकर उनके अभिभावक भी प्रसन्न थे। वहां के सभी निवासियों ने संस्था के सभी सदस्यों को धन्यवाद दिया। संस्था के सदस्यों ने भी एक अद्भुत खुशी का अनुभव किया।
कार्यक्रम में संस्था की सदस्या निशा परासर, शिवानी गौड़, डॉ. भवानी शारदे, और कार्यक्रम संयोजक अंजनी कुमार सिन्हा उपस्थित थे। कार्यक्रम के अंत में सभी सदस्यों ने एक दूसरे को अबीर-गुलाल लगाकर और मिठाई खिलाकर होली की शुभकामनाएं दीं।
इसे भी पढ़ें- 2024 के लोकसभा चुनाव में भाजपा के लिए वापसी मुश्किल: राजीव रंजन प्रसाद
मौके पर निशा परासर ने कहा कि सामाजिक संस्था खिलखिलाहट ने पिछले वर्ष भी होली सामग्री का वितरण यहां किया था। इस वर्ष भी यहां के बच्चे उम्मीद लगाए बैठे थे। इसलिए हमने इस वर्ष भी इसी स्थान का चयन किया।
इसे भी पढ़ें- जीकेसी सेवा-मानवाधिकार प्रकोष्ठ ने नेत्रहीन विद्यालय में मनाया होली का त्योहार
संस्था के अध्यक्ष प्रदीप प्राश ने कहा कि हमारी संस्था का नाम ही खिलखिलाहट है। संस्था का टैग लाइन है -मुस्कान की एक किरण। साफ है कि हम वंचितों के चेहरे पर मुस्कान की एक किरण लाने की कोशिश करते हैं। यह कोशिश आगे भी जारी रहेगी। हमें उम्मीद है कि हम एक दिन इन वंचितों के चेहरे पर खिलखिलाहट लाने में भी सफल होंगे।