पटना,संवाददाता।चित्रगुप्त सामाजिक संस्थान,पटना,बिहार के पूर्व अध्यक्ष , पूर्व मुख्य लेखा पदाधिकारी, हस्तकरघा एवं हस्तशिल्प निगम, मीना बाजार, पटना निवासी Anand Kumar Das (दास बाबू ) का निधन गत गुरुवार को गाजियाबाद में हो गया।
यह अजीब संयोग ही था कि उसी दिन उनका 80 वाँ जन्मदिन भी था ।वे विगत कई महीनों से बीमार चल रहे थे। उनका ईलाज दिल्ली के इंद्रप्रस्थ अपोलो अस्पताल में चल रहा था।
Read Also: BPSC-Success story, समाज ने जो कुछ मुझे दिया उसे लौटाने का मौक़ा मिला है मुझे: दीपिका झा
दास बाबू समाजिक आदमी थे । नौकरी से अवकाश प्राप्त करने के बाद उनका अधिकतर समय समाजसेवा में ही गुजरता था। जरूरतमंदों के लिए वो हमेशा उपलब्ध रहा करते थे।
उनका श्राद्धकर्म दिल्ली एनसीआर में उनके पुत्र के निवास से होगा । बड़े पुत्र प्रकाश चन्द्र ने मुखाग्नि दी। Anand Kumar Das के निधन से पूरा परिवार एवं समाज के लोग शोकाकुल हैं ।