Padma Shri Award 2022
बिहार

समाज-सेवी प्रभाष चन्द्र शर्मा ने पद्मश्री अवार्ड 2022 के लिए किया नामांकन

Padma Shri Award 2022: जितेन्द्र कुमार सिन्हा. देश के सर्वोच्च नागरिक सम्मान Padma Shri Award 2022 के लिए पटना (बिहार) से 45 वर्षीय समाज-सेवी प्रभाष चन्द्र शर्मा 18 जुलाई (रविवार) को नामांकन दाखिल किया। प्रभाष चन्द्र शर्मा एक जाने-माने समाज सेवी, आर.टी.आई. कार्यकर्ता, शिक्षक, पत्रकार के साथ-साथ राज्य और राष्ट्रीय स्तर के कई संगठनों में उच्य पदों पर पदासीन हैं ।

Read Also: कोरोना काल में भूमिका व भावी योजना विषय पर विचार गोष्ठी सम्पन्न

प्रभाष चन्द्र शर्मा वर्ष 2019 में पटना साहिब से लोकसभा और 2020 में बांकीपुर पटना से बिहार विधान सभा के उम्मीदवार भी रहे हैं । उन्होंने बताया कि वह दुजरा, पहलवान घाट, पटना स्थित पैत्रिक आवास और पटना के माँ भगवती काम्प्लेक्स, बोरिंग रोड चौराहा स्थित कार्यालय में विधि- विशेषज्ञों के सहयोग से जरूरत मन्दों के सहायता के लिए सहाय्य-दरबार चला रहे हैं। यहाँ राज्य के अलग-अलग जिलों से आने वाले सभी फरियादियों की शिकायतों को लिखित रूप में प्राप्त कर संबंधित विभागों को ऑनलाइन भेजते हैं, जिसके लिए आवश्यकता पड़ने पर RTI कानून का भी सहारा लेते है।

देश के सर्वोच्च नागरिक सम्मान पद्मा अवार्ड 2022 की नामांकन की तारीख की घोषणा होते ही पटना बिहार से 45 वर्षीय समाज-सेवी प्रभाष चन्द्र शर्मा ने रविवार को अपना नामांकन दाखिल किया। श्री शर्मा एक जाने-माने समाज सेवी, आर.टी.आई. कार्यकर्ता, शिक्षक, पत्रकार और राज्य और राष्ट्रीय के स्तर कई संगठनों में के विभिन्न पदों पर योगदान दे रहे हैं। श्री शर्मा 2019 में पटना साहिब से लोकसभा और 2020 में बांकीपुर पटना से बिहार विधान सभा का चुनाव के उम्मीदवार भी रहे हैं।

Xpose Now Desk
मुकेश महान-Msc botany, Diploma in Dramatics with Gold Medal,1987 से पत्रकारिता। DD-2 , हमार टीवी,साधना न्यूज बिहार-झारखंड के लिए प्रोग्राम डाइरेक्टर,ETV बिहार के कार्यक्रम सुनो पाटलिपुत्र कैसे बदले बिहार के लिए स्क्रिपट हेड,देशलाइव चैनल के लिए प्रोगामिंग हेड, सहित कई पत्र-पत्रिकाओं और चैनलों में विभिन्न पदों पर कार्य का अनुभव। कई डॉक्यूमेंट्री के निर्माण, निर्देशन और लेखन का अनुभव। विविध विषयों पर सैकड़ों लेख /आलेख विभिन्न पत्र-पत्रिकाओं में प्रकाशित। कला और पत्रकारिता के क्षेत्र में कई सम्मान से सम्मानित। संपर्क-9097342912.