कार्यक्रम के संदर्भ में बेनीपुर, दरभंगा विधायक प्रो. विनय कुमार चौधरी ने कहा कि इस तरह के कार्यक्रम से समाज सशक्त होगा तथा समाज के सशक्तिकर...
बिहार

शिक्षा और स्वास्थ्य जागरूकता से समाज सशक्त होगा: प्रो. विनय चौधरी

दरभंगा, जितेन्द्र कुमार सिन्हा। शिक्षण सामग्री वितरण सह स्वास्थ्य जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन बेनीपुर प्रखंड के अमैठी गांव में आरएनएस केयर फाउन्डेशन के माध्यम से किया गया। कार्यक्रम के संदर्भ में बेनीपुर, दरभंगा विधायक प्रो. विनय चौधरी ने कहा कि इस तरह के कार्यक्रम से समाज सशक्त होगा तथा समाज के सशक्तिकरण से देश मजबूती से आगे बढ़ेगा।

वासुदेव नगर, अमैठी स्थित रामेश्वर आश्रम में एक दिवसीय कार्यक्रम में स्थानीय लोगों को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक किया गया तथा बच्चों में शिक्षण सामग्री वितरित की गई। जागरूकता कार्यक्रम के तहत स्वास्थ्य को लेकर विस्तार से बच्चों को जानकारी दी गई। उन्हें अपने और आस पास की सफाई के बारे में बता गया। साथ ही बताया गया कि अपने भोजन और जल को कैसे स्वच्छ बनाए रखना है। उन्हें यह भी बताया गया कि उनके स्वास्थ्य के लिए क्या क्या पौष्टिक आहार है।

Read also- Brighter Minds प्रोग्राम बच्चों को उनके true potential से अवगत कराता है

इसके अतिरिक्त जीवन में शिक्षा के महत्व के बारे में भी बच्चों को बताया गया ताकि वो अपनी शिक्षा को लेकर शुरु से ही गंभीर रहें।  

  इसे भी पढ़ें- मेरा गांव-मेरा गौरव: एक क्लिक से होगा गांवों का समग्र विकास  

उक्त कार्यक्रम में स्वास्थ के प्रति जागरूक करने के लिए पटना से सपना रानी एवं उनके सहयोगी टीम के सदस्य शामिल हुए थे। इस मौके पर नारायण जी झा, पूर्व पुलिस अधिकारी, शारदा झा, बैजू डॉक्टर एवं पटना से वरिष्ठ लेखक, पत्रकार और योग मार्तण्ड अवधेश झा उपस्थित थे। मौके पर प्रो. विनय चौधरी ने जीवन में शिक्षा और स्वास्थ्य के महत्व पर प्रकाश डाला।