समाधान फाउन्डेशन
बिहार

समाधान फाउंडेशन की पदयात्रा, दो बच्चों का कानून बनाने की मांग

पटना, संवाददाता। जनसंख्या समाधान फाउंडेशन,पटना द्वारा जनसंख्या दिवस के पूर्व  9 जुलाई को पटना के कारगिल चौक से पदयात्रा निकाला गया। यह पदयात्रा जिलाधिकारी कार्यालय तक जाकर पूरी हुई।वहाँ जनसंख्या समाधान फाउंडेशन की ओर से ज़िलाधिकारी को एक ज्ञापन सौंपा गया।
इस ज्ञापन के माध्यम से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं मुख्यमंत्री बिहार सरकार नीतीश कुमार से दो बच्चों का क़ानून बनाने की मांग की गई।भारत माता की जय,वन्दे मातरम् के साथ “बढती जो आवादी है,देश का बर्वादी है।”दो बच्चो का कानून लागू करो-लागू करो,लागु करो,”जन जन की है यही पुकार,दो बच्चो का हो परिवार”, “समाधान का हो जूनून-दो बच्चो का हो कानून,” जैसे नारे भी वहाँ लगाए गए।

समाधान फाउन्डेशन पदयात्रा

Read also:लव जिहाद के विरुद्ध बिहार में सख्त कानून बनाया जाए:जीवन कुमार
ग़ौरतलब है को 8 बर्षों से समाधान फाउन्डेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष अनिल चौधरी के नेतृत्व मे राष्ट्रीय स्तर पर धरना-प्रर्दशन,पद यात्रा, राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री, राज्य के मुख्य मंत्री को ज्ञापन जिलाधिकारियों के माध्यम से दिया जा रहा है।
मौक़े पर उपस्थित प्रदेश अध्यक्ष कुन्दन कुमार शर्मा ने कहा कि आजाद भारत के सीमा रेखांकित है। भूभाग यथावत है। संसाधन भी सिमित है। भारत के विकास की योजना में बढती जनसंख्या वाधक है। प्रांन्त संयोजिका मधु चन्द्रा ने कहा कि देशमें जनसंख्या का बढता घनत्व खतरा की निशानी है।ऐसे में सख्त कानून समृद्ध भारत के लिए अति आवश्यक है।
प्रान्त नेत्री मोनिका सिंह ने कहा बढती जनसंख्या भारत के विभाजन का फिर से कारण बन सकता है। पाकिस्तान जनसंख्या के बहुसंख्यक होने के आधार पर ही बना था।