Jitan Ram Manjhi
बिहार

भ्रम फैला रहे हैं कुछ लोग,हम एनडीए में हैं और एनडीए में रहेंगे: Jitan Ram Manjhi

पटना,संवाददाता।हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा (से0) जिला अध्यक्षों एवं संगठन जिला प्रभारियों के साथ पार्टी संगठन की मजबूती को लेकर संयुक्त वर्चुअल प्रशिक्षण शिविर का आयोजन आज पार्टी के राष्ट्रीय प्रधान महासचिव बिहार सरकार में लघु जल संसाधन एवं अनुसूचित जाति/जनजाति कल्याण मंत्री डॉ संतोष कुमार सुमन मुख्य प्रशिक्षक के कुशल मार्गदर्शन में वर्चुअल प्रशिक्षण शिविर का किया गया ।पार्टी के मीडिया प्रभारी सह प्रदेश प्रवक्ता अमरेंद्र कुमार त्रिपाठी ने बताया कि पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री Jitan Ram Manjhi एवं पार्टी के राष्ट्रीय प्रधान महासचिव डॉ संतोष कुमार सुमन पार्टी, संगठन की मजबूती को लेकर काफी गंभीर हैं।

बैठक की अध्यक्षता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष बीएल वैश्यन्त्री ने और वर्चुअल मीटिंग के व्यवस्थापक राष्ट्रीय महासचिव उमाकांत चौधरी द्वारा कार्यक्रम का कुशल संचालन किया गया। पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री Jitan Ram Manjhi ने वर्चुअल मीटिंग को संबोधित करते हुए कहा कि हमारी पार्टी के कार्यकर्ता मेहनती और ईमानदार हैं।जिसके कारण आज हमारी पार्टी मजबूत स्थिति में है। राज्य में भाजपा जदयू के बाद हम पार्टी तीसरे स्थान पर है।यह उपलब्धि हमारे पार्टी नेताओं एवं कार्यकर्ताओं के कठिन मेहनत और परिश्रम को जाता है। पार्टी संगठन की मजबूती को लेकर और मेहनत करने की जरूरत है। संगठन की मजबूती का सबसे बड़ा दायित्व जिला अध्यक्ष एवं जिला संगठन प्रभारियों का है। जिन जिलों में बूथ कमेटी नहीं बन पाई है वहाँ की सूची 15 दिनों के अंदर प्रदेश कार्यालय को उपलब्ध कराएं। उन्होंने साफ-साफ कहा कि पार्टी संगठन की मजबूती में लापरवाही अब नहीं चलेगी।पार्टी को किसी भी समय हर चुनौतियों से लड़ने के लिए तैयार रहना होगा ।

Read Also: PM Cares fund से बिहार में लगेंगे 62 पीएसए ऑक्सीजन प्लांट,मिली स्वीकृति

पार्टी के मीडिया प्रभारी सह प्रदेश श्री त्रिपाठी ने कहा कि राष्ट्रीय अध्यक्ष Jitan Ram Manjhi ने जिला अध्यक्षों एवं जिला संगठन प्रभारियों को संबोधित करते हुए स्पष्ट कहा कि हम पार्टी एनडीए के साथ है और एनडीए के साथ ही रहेगी। इसमें किसी प्रकार का कोई कंफ्यूजन नहीं, पर बाहर जो दुष्प्रचार कर रहे हैं उन्हें स्पष्ट करें कि हम पार्टी एनडीए के साथ है और एनडीए के साथ रहेगी।

Jitan Ram Manjhi ने कहा कि हमारी चिंता है कि दलित और गरीब परिवार के लोग कोरोना वैक्सीन नहीं ले रहे हैं,उन्हें समझाएं कि जब देश के प्रधानमंत्री मुख्यमंत्री एवं हमारी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जीतन राम मांझी वैक्सीन ले सकते हैं और वह स्वस्थ हैं तो आप सभी को भी वैक्सीन लेना चाहिए।।

Get latest updates on Corona

पार्टी के राष्ट्रीय प्रधान महासचिव बिहार सरकार में मंत्री डॉ संतोष कुमार सुमन ने कहा कि हम पार्टी नहीं, परिवार हैं।हमारी पार्टी दलितों और गरीबों की पार्टी है,जिसकी आबादी सबसे अधिक है। पार्टी का निर्माण दलितों और गरीबों के विकास और उत्थान के लिए की गई। हम उनके हक की लड़ाई लड़ेंगे । हमारी प्राथमिकता दलित और गरीबों का विकास है ।

पार्टी के वरिष्ठ नेता पूर्व मंत्री डॉ अनिल कुमार ने कहा कि संगठन जिला अध्यक्ष एवं जिला प्रभारी संगठन की मजबूती को लेकर गरीब,दलित बस्तियों में जाकर लोगों को पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी के विचारों से लोगों को अवगत कराएं।निश्चित तौर पर आज भी बहुत से लोग हमारी पार्टी से जुड़ने के लिए तैयार हैं,हमें उन तक पहुंचने की आवश्यकता है।

प्रदेश अध्यक्ष बीएल वैश्यन्त्री ने पार्टी संगठन की मजबूती को लेकर गंभीरता व्यक्त करते हुए कहा कि पार्टी संगठन की मजबूती में अनदेखी नहीं चलेगी।

प्रदेश अध्यक्ष सिकंदरा विधायक प्रफुल्ल मांझी एवं प्रफुल्ल चंद्रा ने भी संगठन मजबूती को लेकर अपने विचार व्यक्त किए । कार्यक्रम का समापन भाषण सुनील चौबे ने की।

इस प्रशिक्षण शिविर में पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रामेश्वर यादव, राष्ट्रीय प्रवक्ता डॉ दानिश रिजवान, गया जिला अध्यक्ष टूटू खान, निलेश कुमार, रत्नेश पटेल, साधना श्रीमती ज्योति देवी, विजय यादव, रामविलास प्रसाद, अमरेंद्र कुमार त्रिपाठी, देवी गीता पासवान, शारदा मांझी, फैज सिद्धकी, रामनिवास प्रसाद, अनिल कुमार, रविंद्र शास्त्री, सुनील चौबे, राजीव नयन सिंह उर्फ बलमा बिहारी, शिव किशुन महतो, जितेंद्र झा, देव, आदि जिला अध्यक्ष एवं जिला संगठन प्रभारी इस मीटिंग में मौजूद थे l

Xpose Now Desk
मुकेश महान-Msc botany, Diploma in Dramatics with Gold Medal,1987 से पत्रकारिता। DD-2 , हमार टीवी,साधना न्यूज बिहार-झारखंड के लिए प्रोग्राम डाइरेक्टर,ETV बिहार के कार्यक्रम सुनो पाटलिपुत्र कैसे बदले बिहार के लिए स्क्रिपट हेड,देशलाइव चैनल के लिए प्रोगामिंग हेड, सहित कई पत्र-पत्रिकाओं और चैनलों में विभिन्न पदों पर कार्य का अनुभव। कई डॉक्यूमेंट्री के निर्माण, निर्देशन और लेखन का अनुभव। विविध विषयों पर सैकड़ों लेख /आलेख विभिन्न पत्र-पत्रिकाओं में प्रकाशित। कला और पत्रकारिता के क्षेत्र में कई सम्मान से सम्मानित। संपर्क-9097342912.