आज मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय, सोनपुर के सभागार में मंडल रेल उपयोगकर्त्ता परामर्शदात्री समिति की प्रथम बैठक का आयोजन किया गया । बैठक में DR...
बिहार

सोनपुर मंडल रेल उपयोगकर्त्ता परामर्शदात्री समिति की बैठक संपन्न

सोनपुर,विश्वनाथ। आज मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय, सोनपुर के सभागार में मंडल रेल उपयोगकर्त्ता परामर्शदात्री समिति की प्रथम बैठक का आयोजन किया गया । बैठक में DRUCC के सदस्यों ने भाग लिया एवं अपने-अपने क्षेत्र की समस्याओं को उठाते हुये संबंधित सुझाव दिये, जिस पर मंडल रेल प्रबंधक नीलमणि द्वारा गंभीरता से विचार करने की बात कही गयी।

  आज की बैठक में मंडल रेल उपयोगकर्त्ता परामर्शदात्री समिति के सदस्यों में पंकज सिंह,अशोक कुमार झा, अनिल राम, प्रदीप कुमार, सुरेंद्र विवेक, रामनाथ रमन, राजकिशोर प्रसाद, त्रिभुवन तिवारी, मोहम्मद सोहेब, रंजीत कुमार, विजय कुमार चौधरी, अरुण कुमार हिसारिया, शम्भू कुमार, वीरेंद्र कुमार सिंह, राजेश कुमार रोशन, विनय कुमार सिंह तथा राणा दिलीप सिंह शामिल रहे। बैठक में सभी सदस्यों ने मंडल के क्षेत्राधिकार में रेल अवसंरचना के विकास, यात्री सुविधाओं में बढ़ोत्तरी एवं जनाकांक्षाओं से जुड़े मुद्दों पर अपने बहुमूल्य सुझाव दिए।

 इसके पूर्व  मरेप्र नीलमणि ने सदस्यों का स्वागत करते हुए कहा कि मंडल रेल उपयोगकर्ता परामर्शदात्री समिति एक सलाहकारी ‘फोरम’ है, जो आम यात्रियों की भावनाओं, कठिनाईयों एवं उनके सुझावों को आपके माध्यम से प्रतिबिंबित करता है एवं रेल प्रशासन को अवगत कराता है। इससे हम भविष्य में अपनी योजनाओं को परिष्कृत कर कार्यान्वित कर सकें।

  सोनपुर रेल मंडल उपभोक्ताओं की आकांक्षाओं के अनुरूप कार्य निष्पादन का दायित्व निभाने का पूरा प्रयत्न कर रहा है।  हम उत्कृष्ट कार्यनिष्पादन तथा कार्यक्षेत्र में दक्षता को बढ़ाकर इस मंडल को निरंतर आगे बढ़ाने की ओर अग्रसर हैं और इस दिशा में “यात्री सुविधा” हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है।

 सीमित संसाधनों को ध्यान में रखते हुए मंडल  यात्रियों को ज्यादा से ज्यादा सुविधा प्रदान करने के लिए अपनी प्राथमिकता निर्धारित कर उस पर नियोजित तथा लक्षित ढंग से कार्य कर रहा है। सर्वप्रथम मैं यात्री सेवाओं से संबंधित मामलों पर परामर्श, यात्री सेवाओं की गुणवत्ता तथा दक्षता में सुधार आदि के क्षेत्र में किये जा रहे कार्यों को यात्रियों के प्रति और ज्यादा अनुकूल एवं लाभदायक बनाने के लिए डी आरयूसीसी के सदस्यों द्वारा प्राप्त सुझावों का सम्मान करता हूं।

 बैठक के अंत में मंडल रेल प्रबंधक ने कहा कि हमने आपके बहुमूल्य सुझाव को नोट किया है, जिससे हमें काफी मार्गदर्शन मिला है। मरेप्र ने कहा कि प्राप्त सभी सुझावों पर समुचित कार्यवाही करते हुए इससे सदस्यों को अवगत भी कराया जाएगा।

 उक्त बैठक में जेडआरयूसीसी के सदस्य के तौर पर अरुण कुमार हिसारिया का भी चयन हुआ, जिसे उपस्थित सदस्यों द्वारा सर्वसम्मति से चुना गया। इस अवसर पर सोनपुर मंडल की उपलब्धियों एवं लक्ष्य के संबंध में मंडल रेल उपयोगकर्ता परामर्शदात्री समिति के सचिव-सह- वरीय मंडल वाणिज्य प्रबंधक श्री चंद्रशेखर प्रसाद द्वारा एक संक्षिप्त प्रेजेंटेशन प्रस्तुत किया गया।

Read also – सोनपुर में प्रमुख और उप प्रमुख पद पर मुन्नी देवी एवं रंजीत कुमार निर्विरोध निर्वाचित

 इस अवसर पर सभी विभागाध्यक्षों द्वारा समिति के सदस्यों को अपने विभाग से संबंधित कार्यों से अवगत कराया गया। बैठक में वरीय मंडल परिचालन प्रबंधक राजीव रंजन, मंडल सुरक्षा आयुक्त एच श्रीनिवास राव, वरीय मंडल अभियंता (समन्वय) संजय कुमार सिंह, डीसीएम सुबोध कुमार सहित सभी अधिकारी उपस्थित थे।

 बैठक के अंत में अपर मंडल रेल प्रबंधक-1 संजीव कुमार रॉय ने सभी सदस्यों को बैठक में अपना बहुमूल्य समय निकाल कर भाग लेने तथा सुझाव देने के लिए धन्यवाद दिया।  बैठक का संचालन मंडल रेल उपयोगकर्ता परामर्शदात्री समिति के सचिव सह वरीय मंडल वाणिज्य प्रबंधक चंद्रशेखर प्रसाद द्वारा किया गया।

Xpose Now Desk
मुकेश महान-Msc botany, Diploma in Dramatics with Gold Medal,1987 से पत्रकारिता। DD-2 , हमार टीवी,साधना न्यूज बिहार-झारखंड के लिए प्रोग्राम डाइरेक्टर,ETV बिहार के कार्यक्रम सुनो पाटलिपुत्र कैसे बदले बिहार के लिए स्क्रिपट हेड,देशलाइव चैनल के लिए प्रोगामिंग हेड, सहित कई पत्र-पत्रिकाओं और चैनलों में विभिन्न पदों पर कार्य का अनुभव। कई डॉक्यूमेंट्री के निर्माण, निर्देशन और लेखन का अनुभव। विविध विषयों पर सैकड़ों लेख /आलेख विभिन्न पत्र-पत्रिकाओं में प्रकाशित। कला और पत्रकारिता के क्षेत्र में कई सम्मान से सम्मानित। संपर्क-9097342912.