छपरा, प्रखर प्रणव। ( Special train from chhapra) छपरा से आज एक स्पेशल ट्रेन थावे जंक्शन के लिए चलाई गई यह ट्रेन छपरा कचहरी से मरहौरा, मसरख, महाराजगंज, दुरौंधा, सिवान होते हुए थावे को जाएगी और वापसी भी इसी रास्ते से होगी स्थानीय लोगों की मांग पर इससे का परिचालन शुरू किया गया है गौरतलब है कि कोविड काल को लेकर सभी ट्रेनों का परिचालन बंद कर दिया गया था और उसके बाद जो भी ट्रेन चलाई जा रही है वह एक्सप्रेस ट्रेन चलाई जा रही है लेकिन कहने को तो यह एक्सप्रेस ट्रेन है और किराया भी एक्सप्रेस ट्रेन का लग रहा है लेकिन दरअसल यह पैसेंजर ट्रेन ही है और इन्ही को एक्सप्रेस बना कर चलाया जा रहा है। और इन ट्रेनों का सभी छोटे बड़े स्टेशनों पर ठहराव भी है।
Read Also: मुख्यमंत्री ने मधुबनी एवं दरभंगा जिले के बाढ़ प्रभावित इलाकों का किया हवाई सर्वेक्षण
( Special train from chhapra) अब इस ट्रेन के चलने से इस रेल खण्ड पर चार ट्रेन का परिचालन किया जा रहा है। जिसमे एक ट्रेन गोरखपुर से चलकर पाटलिपुत्र स्टेशन तक जाती है लेकिन यह ट्रेन छपरा के बाहर से बाईपास लाइन से पाटलिपुत्र को जाती है आज से दो ट्रेन छपरा से थावे के बीच शुरू हो गयी है जबकी एक ट्रेन इस रूट से गोमतीनगर लखनऊ के लिए चलती है।
छपरा से मसरख पहुंची इस ट्रेन का लोगों ने तहे दिल से स्वागत किया और कहा कि हमारी बहुत पुरानी मांग थी जो इस रूट पर इस तरह की ट्रेन चले और तीनों जिलों को आपस में जोड़ें गौरतलब है कि छपरा सिवान और गोपालगंज तीनों जिले होकर यह ट्रेन गुजर रही है और इन तीनों जिलों के यात्रियों को आने जाने में काफी सहूलियत हो जाएगी वही इस रूट पर यात्रियों ने मेमो ट्रेन चलाने की मांग की की है और सुबह में एक ट्रेन थावे से छपरा के लिए भी चलाने की यात्रियों की मांग है गौरतलब है कि इस रूट पर हाल ही में विद्युतीकरण का काम पूरा हुआ है और अब इस रूट की ट्रेनो का इलेक्ट्रिक इंजन से परिचालन हो रहा है।