khusaroopur thaane
बिहार

पटना जिलाधिकारी सहित एसएसपी ने khusaroopur thaane की जर्जर स्थिति का लिया जायजा

  • एक सप्ताह के अंदर थाना स्थल बदलने का किया वादा

फतुहा, संवाददाता। पुलिस अनुमंडल अंतर्गत khusaroopur thaane के जर्जर स्थिति का निरीक्षण करने पटना के जिलाधिकारी डॉ चन्द्रशेखर सिंह, एसएसपी उपेंद्र शर्मा एवं ग्रामीण एसपी कांतेश मिश्रा, डीएसपी राजेश कुमार मांझी khusaroopur thaane पहुंचे और थाना के जर्जर भवन का जायजा लिया।

Read Also: जनप्रतिनिधियों के सुझावों को ध्यान रखते हुए करें काम : Nitish Kumar

khusaroopur thaane की स्थिति को देखकर डीएम साहब भौंचक रह गये। उन्होंने देखा कि किस तरह से इस जर्जर भवन में स्थानीय पुलिस रहती हैं, जहां की छत पूरी तरह से जर्जर है। जो कभी भी किसी बड़ी अनहोनी का शिकार हो सकती है।

Get latest updates on Corona

थाने की इस जर्जर भवन को देखने के बाद पटना के डीएम डॉ चन्द्रशेखर सिंह ने तत्काल खुसरूपुर थाने को दूसरे जगह शिफ्ट करने को लेकर राजकीयकृत महादेव उच्च विद्यालय समेत पांच जगहों का स्थल निरीक्षण किया और उन्होंने एक सप्ताह के अंदर थाना स्थल बदलने का किया वादा किया । उल्लेखनीय है कि यास तूफान के चलते हुई बारिश से थाना की स्थिति और खराब हो गई है ।

Xpose Now Desk
मुकेश महान-Msc botany, Diploma in Dramatics with Gold Medal,1987 से पत्रकारिता। DD-2 , हमार टीवी,साधना न्यूज बिहार-झारखंड के लिए प्रोग्राम डाइरेक्टर,ETV बिहार के कार्यक्रम सुनो पाटलिपुत्र कैसे बदले बिहार के लिए स्क्रिपट हेड,देशलाइव चैनल के लिए प्रोगामिंग हेड, सहित कई पत्र-पत्रिकाओं और चैनलों में विभिन्न पदों पर कार्य का अनुभव। कई डॉक्यूमेंट्री के निर्माण, निर्देशन और लेखन का अनुभव। विविध विषयों पर सैकड़ों लेख /आलेख विभिन्न पत्र-पत्रिकाओं में प्रकाशित। कला और पत्रकारिता के क्षेत्र में कई सम्मान से सम्मानित। संपर्क-9097342912.