फतुहा में ट्रेन
बिहार

फतुहा-बक्सर सवारी ट्रेन में चढ़ने को लेकर भगदड़, ट्रेन ड्राइवर की सूझ-बूझ से बचे यात्री

फतुहा, संवाददाता। फतुहा रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म न-7 पर फतुहा-बक्सर सवारी गाड़ी ट्रेन में चढ़ने को लेकर यात्रियों के बीच भगदड़ मच गई। हालांकि ट्रेन ड्राइवर की सूझ-बूझ से बाल-बाल बचे रेल यात्री। जानकारी अनुसार प्लेटफॉर्म नं-7 ट्रेन से काफी नीचे है। यह प्लेटफॉर्म ट्रेन के लेवल में नहीं है और प्लेटफॉर्म न-7 पर जाने का कोई रास्ता नहीं है। प्लेटफार्म नं-6 से उतरकर रेलवे ट्रैक पार कर ही प्लेटफॉर्म नं-7 पर ट्रेन पकड़ने के लिए यात्रियों को जाना पड़ता है। और यह जानलेवा या जोखिमभरा होता है।

इसे भी पढ़ें- https://xposenow.com/politics/india-will-become-vishwa-guru-again-under-the-leadership-of-pm-sanjay-mayukh-13729-2021-08-31/

 फतुहा-बक्सर सवारी गाड़ी ट्रेन जैसे ही प्लेटफॉर्म नं-7 पर पहुंची। यात्रियों में भगदड़ मच गई। हालांकि ट्रेन ड्राइवर की सूझ-बूझ से बड़ी दुर्घटना होने से बच गई। हालांकि अगर प्लेटफॉर्म नं-7 पर सही से व्यवस्था नहीं की गई तो भविष्य में किसी बड़ी दुर्घटना होने की आंशका बनी रहेगी।

Get latest updates on Corona

 इस संबंध में समाजसेवी अनिल राज ने बताया कि फतुहा स्टेशन का प्लेटफॉर्म नं-7 कही से भी प्लेटफॉर्म नहीं दिखाई देता है। यात्रियों को जमीन पर से उछल-कूद कर ट्रेन पर सवार होना पड़ता है और पटरी पार कर प्लेटफॉर्म नं-7 पर जाना पड़ता है। जब प्लेटफॉर्म सही से नहीं बना है तो यात्री सुविधाएं पानी-बाथरूम की कल्पना ही बेमानी है। दूसरी ओर रेलवे गुमटी ओवरब्रिज बीरबल की खिचड़ी जैसी बन रही है।

Xpose Now Desk
मुकेश महान-Msc botany, Diploma in Dramatics with Gold Medal,1987 से पत्रकारिता। DD-2 , हमार टीवी,साधना न्यूज बिहार-झारखंड के लिए प्रोग्राम डाइरेक्टर,ETV बिहार के कार्यक्रम सुनो पाटलिपुत्र कैसे बदले बिहार के लिए स्क्रिपट हेड,देशलाइव चैनल के लिए प्रोगामिंग हेड, सहित कई पत्र-पत्रिकाओं और चैनलों में विभिन्न पदों पर कार्य का अनुभव। कई डॉक्यूमेंट्री के निर्माण, निर्देशन और लेखन का अनुभव। विविध विषयों पर सैकड़ों लेख /आलेख विभिन्न पत्र-पत्रिकाओं में प्रकाशित। कला और पत्रकारिता के क्षेत्र में कई सम्मान से सम्मानित। संपर्क-9097342912.