जदयू का पौधरोपन
बिहार

प्रदेश जदयू कलमजीवी प्रकोष्ठ ने आज पटना में किया पौधरोपण


पटना,संवाददाता। आज मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के 7 निश्चय योजना-जल, जीवन, हरियाली के अंतर्गत कलमजीवी प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. प्रभात चंद्रा की अध्यक्षता में पौधरोपण का कार्यक्रम पोस्टल पार्क, किदवईपुरी पोस्ट ऑफिस के बगल में सम्पन हुआ । इस अवसर पर कलमजीवी प्रकोष्ठ जदयू के प्रदेश अध्यक्ष डॉ प्रभात चंद्रा ने बताया कि समय-समय पर प्रकोष्ठ के द्वारा पौधारोपण का कार्यक्रम चलता रहा है।
उन्होंने कहा कि विश्व पर्यावरण दिवस एवं बिहार पृथ्वी दिवस पर भी हम लोगों ने पौधरोपण का कार्यक्रम किया था । इसके अलावा भी हमलोग समय समय पर पौधारोपण का कार्यक्रम करते रहते है ।

Read also पटना- गया- डोभी सड़क का निर्माण अगले साल दिसंबर तक होगा पूरा, भूमि उपलब्ध
इस कार्यक्रम में वार्ड नंबर 25 के वार्ड काउंसलर रजनीकांत ने भी पौधारोपण को सफल बनाने में पार्क की साफ-सफाई से लेकर पौधरोपण तक सहयोग किया। इसके अलावा कार्यक्रम को सफल बनाने में वाणी, शैलेश और राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर सम्मानित डॉ. नम्रता आनंद ने भी अपना महती सहयोग दिया।
इस कार्यक्रम में सैकड़ों पौधे लगाए गए, जिसमे विविध प्रकार के पौधे उपलब्ध थे मसलन अर्जुन ,छतवन, जामुन, बहेड़ा, कदम, जड़हुल, आंवला, नीम, करंज आदि ।

(12) Drink A Glass Of LAVENDER TEA For 7 Days, THIS Will Happen To Your Body ! Side Effects of Lavender – YouTube
इस अवसर पर प्रदेश महासचिव कलमजीवी प्रकोष्ठ अनुराग समरूप ने बताया कि प्रदेश अध्यक्ष डॉ प्रभात चंद्रा की अध्यक्षता में हम लोग पूरे बिहार में बढ़-ढ़कर नीतीश कुमार की योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाने का काम करेंगे ।
इस कार्यक्रम में प्रवीण सक्सेना, विजय श्रीवास्तव, अशोक कुमार, ब्रज भूषण लाल कर्ण, अनुराग समरूप, चेतन थीरानी, रश्मि लता, रोहिताश कुमार सिन्हा सहित कई लोग उपस्थित थे।