खुसरूपुर, संवाददाता। Khusrupur में डॉ. बाबा साहब भीमराव अंबेडकर की जयंती दिवस पर Khusrupur High School में बाबा साहेब के प्रतिमा का अनावरण काफी हर्षोल्लास पूर्वक किया गया।
वक्ताओं ने बाबा साहेब के विचारों और कार्यों पर प्रकाश तो डाला ही, साथ ही उनके व्यक्तित्व पर विस्तार से चर्चा की ।
Read Also: UP CM Yogi Aaditynath, Akhilesh Yadav हुए कोराना संक्रमित, एक दिन में 18 हजार मिले पॉजिटिव केस
इस अवसर पर प्रदेश महासचिव राजद श्यामनंदन कुमार यादव, बैकठपुर पंचायत के मुखिया सह भाकपा राज्य परिषद के सदस्य कुमार विंदेश्वर, पूर्व मुखिया सुरेंद्र पासवान, बिनोद सरपंच बैकठपुर, बिजली रविदास, मदन यादव, भूषण पांडेय, जितेंद्र पासवान, दिवाकर पासवान विपिन कुमार, रामयत्न यादव राजद नेता सहित कई गणमान्य नागरिक शामिल थे। सोशल डिस्टेंसिग और मास्क सहित कोरोना के अन्य गाइडलाइन का पालन करते हुए प्रतिमा का अनावरण किया गया। प्रतिमा अनावरण के बाद डॉ भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा पर गणमान्य लोगों ने माल्यार्पण कर उनके प्रति अपनी श्रद्धा भी अर्पित की।
14 अप्रैल को हर साल अंबेडकर जयंती मनाई जाती है। यह 14 अप्रैल 1891 को भारत के संविधान के निर्माता भीमराव अंबेडकर का जन्म हुआ था. उनका जन्म मध्य प्रदेश के महु में हुआ था। 2015 से अंबेडकर जयंती को सार्वजनिक अवकाश घोषित कर दिया गया है। उन्हें 31 मार्च 1990 को मरणोपरांत भारत रत्न से सम्मानित किया गया था।