Rajiv Ranjan Prasad
बिहार

आर्थिक-सांस्कृतिक और औधोगिक उन्नयन को लेकर संकल्पित है कदम : Rajiv Ranjan Prasad

Rajiv Ranjan Prasad की अध्यक्षता में सामाजिक संगठन कदम की पहली बैठक संपन्न

लोकनायक जयप्रकाश अंतरराष्ट्रीय अध्ययन विकास केन्द्र एवं सामाजिक संगठन कदम के दिल्ली कार्यालय साऊथ एक्सटेंशन में कदम की एक बैठक आयोजित की गई, जिसकी अध्यक्षता कदम के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं जदयू के प्रवक्ता Rajiv Ranjan Prasad ने की। इस अवसर पर कदम के दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष अभय सिन्हा ने सभी सदस्यों का स्वागत करते हुए कहा कि सामाजिक संगठन कदम का उद्देश्य बहुत दूरगामी है। कदम रचनात्मक कार्यों में अपनी भूमिका का निर्वाह करना चाहती है। इस के लिए हर स्तर पर संवाद की प्रक्रिया शुरू कर आगे की रणनीति तैयार की जाएगी ।

Read Also: राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के तहत इस साल 2026 करोड़ रु. बिहार को आवंटित

कदम के विषय में Rajiv Ranjan Prasad ने विस्तार से उल्लेख किया और कहा कि यह संगठन समाज के सभी वर्गों को साथ लेकर सामाजिक , आर्थिक, सांस्कृतिक और औधौगिक उन्नयन को लेकर कृत-संकल्पित है। दिल्ली में आगामी 05 सितंबर को एक सम्मेलन की तैयारी के लिए एक कमेटी बनाई जाएगी।

Read Also: 25 जुलाई को मनाया जायेगा वीरांगना फूलन देवी का शहादत दिवस

इस बैठक में महत्वपूर्ण लोगों में अनु सिन्हा, नवनीत कुमार, गोपाल रंजन, विजय कुमार सिन्हा , स‌ईद मोहम्मद, संतोष कुमार, चंदन शर्मा, संतोष भारद्वाज, उषा ठाकुर, आचार्य भोगेंद्र , श्याम कुमार , मोहम्मद वजीर , मोहम्मद जामिन के अलावा अन्य लोग शामिल हुए । अगली बैठक की जानकारी सभी को भेजी जाएगी ।

Xpose Now Desk
मुकेश महान-Msc botany, Diploma in Dramatics with Gold Medal,1987 से पत्रकारिता। DD-2 , हमार टीवी,साधना न्यूज बिहार-झारखंड के लिए प्रोग्राम डाइरेक्टर,ETV बिहार के कार्यक्रम सुनो पाटलिपुत्र कैसे बदले बिहार के लिए स्क्रिपट हेड,देशलाइव चैनल के लिए प्रोगामिंग हेड, सहित कई पत्र-पत्रिकाओं और चैनलों में विभिन्न पदों पर कार्य का अनुभव। कई डॉक्यूमेंट्री के निर्माण, निर्देशन और लेखन का अनुभव। विविध विषयों पर सैकड़ों लेख /आलेख विभिन्न पत्र-पत्रिकाओं में प्रकाशित। कला और पत्रकारिता के क्षेत्र में कई सम्मान से सम्मानित। संपर्क-9097342912.