आटा मिल के मुंशी से 6 लाख लूट लिया । गुरूवार को नदी थाना क्षेत्र के कच्ची दरगाह स्थित लक्की बिस्कुट के पास से बेखौफ हथियार बंद बाइक सवार बा...
बिहार

ओवरटेक कर गाड़ी रुकवाई और आटा मिल के मुंशी से 6 लाख लूट लिया

फतुहा, संवाददाता। आटा मिल के मुंशी से 6 लाख लूट लिया । गुरूवार को नदी थाना क्षेत्र के कच्ची दरगाह स्थित लक्की बिस्कुट के पास से बेखौफ हथियार बंद बाइक सवार बादमाशों ने पटना सिटी के आटा-चोकर मिल के मुंशी से 6 लाख रुपए लूट लिया जाने का मामला प्रकाश में आया है।

Read also- बाल संरक्षण एवं महिला सुरक्षा पर महिला सब- इंस्पेक्टर्स के लिए ओरिएंटेशन कार्यक्रम

 प्राप्त जानकारी अनुसार पटनासिटी के गुरू के बाग स्थित सत्या आटा मिल्स (त्रिगुन)चोकर के मुंशी पटना सिटी के मालसलामी निवासी मुन्ना गुरुवार को फतुहा और कच्चीदरगाह से तगादा करके बाइक से लौट रहा था, तभी कच्चीदरगाह से आगे बढ़ने पर लक्की बिस्कुट के पास बाइक सवार हथियार बंद बादमाशों ने मुंशी की बाइक को ओवरटेक कर रुकवाया और रुपये से भरा बैग लूटकर फरार हो गए।

watch it also —  https://www.youtube.com/watch?v=A4R0wNozbUI

 सूचना मिलते ही फतुहा एसडीपीओं राजेश कुमार मांझी, नदी थानाध्यक्ष धमेंद्र प्रसाद मामले की जांच में जुट गये हैं। इस संबध में फतुहा एसडीपीओ राजेश कुमार मांझी ने बताया कि पुलिस मामले की जांच में जुटी है और इलाके की नाकेबंदी कर छापेमारी कर रही है। विदित हो कि एक सप्ताह पूर्व पिछले गुरुवार को ही फतुहा के नदी थाना क्षेत्र के जेठुली रेडियो स्टेशन के पास फतुहा के हिन्दुस्तान लीवर कंपनी के एंजेंसी संचालक फतुहा के सम्मसपुर निवासी सत्य प्रकाश सिंह के स्टाफ गौतम कुमार से बादमाशों के द्वारा हथियार के बल पर डेढ़ लाख रुपये लूट लिया गया था। बराबर हो रही लूट की घटनाओं से व्यापारियों में दहशत का महौल है।

Xpose Now Desk
मुकेश महान-Msc botany, Diploma in Dramatics with Gold Medal,1987 से पत्रकारिता। DD-2 , हमार टीवी,साधना न्यूज बिहार-झारखंड के लिए प्रोग्राम डाइरेक्टर,ETV बिहार के कार्यक्रम सुनो पाटलिपुत्र कैसे बदले बिहार के लिए स्क्रिपट हेड,देशलाइव चैनल के लिए प्रोगामिंग हेड, सहित कई पत्र-पत्रिकाओं और चैनलों में विभिन्न पदों पर कार्य का अनुभव। कई डॉक्यूमेंट्री के निर्माण, निर्देशन और लेखन का अनुभव। विविध विषयों पर सैकड़ों लेख /आलेख विभिन्न पत्र-पत्रिकाओं में प्रकाशित। कला और पत्रकारिता के क्षेत्र में कई सम्मान से सम्मानित। संपर्क-9097342912.