छात्र संधर्ष मोर्चा
बिहार

जेपी, लोहिया के सम्मान को लेकर छात्र संघर्ष मोर्चा उग्र आंदोलन को तैयार

छात्र संघर्ष मोर्चा उग्र आंदोलन को तैयार। छपरा, संवाददाता। आज छपरा में एसएफआई, एआईएसएफ एवं छात्र राजद की संयुक्त बैठक शैलेंद्र यादव की अध्यक्षता में संपन्न हुई। छात्र संघर्ष मोर्चा बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि आगामी 14 सितंबर को जेपी,लोहिया, एमएन रॉय, राम मोहन राय, लोकमान्य तिलक, गोखले, दयानंद सरस्वती के विचारों को राजनीतिक विज्ञान के स्नातकोत्तर के पाठ्यक्रम में आधिकारिक रूप से शामिल कर नोटिफिकेशन जारी करने को लेकर विवि का घेराव किया जाएगा।

  बैठक को संबोधित करते हुए छात्र राजद के नेता प्रिंस सिंह ने कहा कि संघी मानसिकता वाले अंग्रेजों के चाटुकार तालिबानी हुकूमतों को सह देने वाले लोग जेपी के विचारों से कांपते हैं। इसलिए षड्यंत्र के तहत जेपी समेत तमाम समाजवादियों को पाठ्यक्रम से बाहर किया जा रहा है। इसका करारा जवाब आंदोलन के माध्यम से दिया जाएगा।

इसे भी पढ़ें- https://xposenow.com/bihar/now-the-quality-of-roads-will-improve-the-minister-has-given-green-signal-to-the-healing-road-program-13890-2021-09-04/

एआईएसएफ के जिला सचिव अमित नयन ने कहा कि  स्नातकोत्तर के प्रथम सेमेस्टर के राजनीतिक विचार पेपर से बाहर करना छात्रों को जेपी के विचारों से महरूम करने का नापाक इरादे का परिचायक है। इसकी हम कड़ी भर्त्सना करते हैं।

एसएफआई  राज्य-अध्यक्ष शैलेंद्र यादव ने कहा कि एक षड्यंत्र के तहत बिहार के सभी विश्वविद्यालयों के राजनीतिक विज्ञान के स्नातकोत्तर के पाठ्यक्रम से जेपी, लोहिया, तिलक समेत समाजवादियों को बाहर करना उनके विचारधारा से डरने की मानसिकता को जाहिर करता है। वहीं एसएफआई जिला सचिव सद्दाब मजहरी ने कहा जेपी लोहिया को जब तक पाठ्यक्रम का हिस्सा नहीं बनाया जाएगा तब तक आंदोलन अनवरत जारी रहेगा। एआईएसएफ जिला अध्यक्ष मुकेश कुमार यादव ने कहा कि जेपी लोहिया के सम्मान को ठेस पहुंचने नहीं दिया जाएगा।

Xpose Now Desk
मुकेश महान-Msc botany, Diploma in Dramatics with Gold Medal,1987 से पत्रकारिता। DD-2 , हमार टीवी,साधना न्यूज बिहार-झारखंड के लिए प्रोग्राम डाइरेक्टर,ETV बिहार के कार्यक्रम सुनो पाटलिपुत्र कैसे बदले बिहार के लिए स्क्रिपट हेड,देशलाइव चैनल के लिए प्रोगामिंग हेड, सहित कई पत्र-पत्रिकाओं और चैनलों में विभिन्न पदों पर कार्य का अनुभव। कई डॉक्यूमेंट्री के निर्माण, निर्देशन और लेखन का अनुभव। विविध विषयों पर सैकड़ों लेख /आलेख विभिन्न पत्र-पत्रिकाओं में प्रकाशित। कला और पत्रकारिता के क्षेत्र में कई सम्मान से सम्मानित। संपर्क-9097342912.