फतुहा,संवाददाता। भारत सरकार एवं रेलवे भर्ती बोर्ड के खिलाफ छात्रों ने मंगलवार को फतुहा रेलवे स्टेशन पर रेलवे ट्रैक जाम कर उग्र प्रदर्शन किया। छात्र नेता सह पटना विश्वविद्यालय छात्र संघ के उपाध्यक्ष निशांत यादव के नेतृत्व में यह प्रदर्शन किया गया। हजारों छात्रों के प्रर्दशन के कारण पटना-मोकामा रेल खंड पर ट्रेनों का परिचालन रूक गया। जिससे विभिन्न स्टेशनों पर टेंने रूकी रहीं। छात्रों के उग्र प्रदर्शन में रेलवे भर्ती को लेकर छात्रों में आक्रोश देखा जा रहा था।
छात्रों का आरोप है कि रेलवे भर्ती बोर्ड जो एनटीपीसी का एग्जाम ली है, उसमें कहीं ना कहीं धांधली की गई है, जिसको लेकर छात्र लगातार प्रदर्शन कर रहे हैं। इस संबंध में निशांत यादव ने मांग करते हुए कहा कि एनटीपीसी द्वारा ली गई परीक्षा की जांच की जाए। रेलवे द्वारा भर्ती प्रक्रिया की वार्षिक कैलेंडर जारी की जाए। ग्रुप डी की भर्ती प्रक्रिया एक परीक्षा में पूरी की जाए।
Read alsoजन नायक कर्पूरी ठाकुर की जयंती मनाई गई
छात्र नेता ने यह भी बताय कि राजेन्द्र नगर स्टेशन पर प्रदर्शन कर रहे युवाओं पर पुलिसिया कार्रवाई के विरोध में यह उग्र आंदोलन किया गया है। वहीं छात्रों ने बताया कि जिस उम्मीद से हम लोगों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को वोट देने का कार्य किया था, अब महसूस हो रहा है कि हमसे गलती हो गई, क्योंकि जब से सरकार बनी है तब से लगभग भर्ती बंद कर दी गई है और जो भर्ती हो रही है उसमें भी धांधली हो रही है।
छात्रों का आरोप है कि नरेंद्र मोदी के शासनकाल में छात्र -नौजवान बेरोजगार हो गये हैं। सरकारी नौकरियां सामाप्त की जा रही है। प्रदर्शन को लेकर भारी संख्या में आरपीएफ, रेल पुलिस एवं फतुहा पुलिस रेलवे स्टेशन पर उपस्थित थे।