बैंगलूरू, संवाददाता। सामाजिक संगठन भारतीय जन सेवा संगठन (रजि.) का स्टूडेंटस टैलेंट अवार्ड सेरेमनी का आयोजन कर्नाटक की राजधानी बैंगलूरू के विनायक नगर में किया गया। इस अवसर पर बतौर मुख्य अतिथि थे बीजेपी अनेकल मंडल प्रेसिडेंट एन मुनीराज गौड़ा जबकि विशिष्ठ अतिथि के तौर पर पुलिस इंस्पैक्टर जगदीश एसआर मौजूद थे।
मौके पर संस्था के अध्यक्ष संजय शर्मा, सचिव ब्रजेश सिंह, कोषाध्यक्ष हीरालाल और उनकी टीम ने उपास्थि अतिथियों का सम्मान किया।
Read also- रोटरी क्लब ऑफ पटना द्वारा डिस्ट्रिक्ट मेंबरशिप सेमिनार का आयोजन
कार्यक्रम की शुरूआत दीप प्रज्जवलित कर की गयी। इसके बाद आगंतुक अतथियों को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में उत्कृष्ठ प्रतिभा दिखाने वाले छात्रों को सम्मानित किया गया। छात्रों का सम्मान यूथ को एक नयी ऊर्जा और आने वाली पीढ़ियों के लिये एक मिसाल होगा।
watch it also — https://www.youtube.com/watch?v=A4R0wNozbUI
मौके पर महिला मोर्चा सूरजपुरा की अध्यक्ष मंजुला रमेश, विविध भाषिक प्रकोष्ठ के बोम्मनहल्ली मंडल समन्वयक समरजीत बैरा, सह समन्वयक बैंगलोर साउथ ज़िला संध्या अनिल, लायंस क्लब सूरजपुरा टाउन की अध्यक्ष पूजा चंद्रा, एडवाइजर और पत्रकार रवि राजहंस हिंद सागर, पीपुल स्टेज की फाउंडर प्रियंका झा, लायंस क्लब सरजापुरा की सचिव सबिता शेखर समेत कई अन्य गणमान्य लोग उपस्थित थे। उपस्थित सारे लोगों के लिए डिनर लिट्टी-चोखा का इंतज़ाम संस्था की ओर से किया गया था। भविष्य में कार्यक्रम आगे भी यूँही छात्रों एवं समाज के लिए काम होता रहे तो उनको पूरा साथ देने का भरोसा मुख्य अतिथि एन मुनीराज गौड़ा ने दिया।