औरंगाबाद,संवाददाता। औरंगाबाद की बेटी ने बीपीएससी में सफलता का परचम लहराया। औरंगाबाद की मोनिका श्रीवास्तव को बिहार लोक सेवा आयोग की परीक्षा में छठा स्थान प्राप्त हुआ है और लड़कियों के वर्ग में वह टॉपर बनी है ।शहर के सत्येंद्र नगर निवासी सहायक अभियंता ब्रजेश कुमार श्रीवास्तव एवं प्रधानाध्यापिका भारती श्रीवास्तव की छोटी सुपुत्री मोनिका श्रीवास्तव ने पहली बार में यह उपलब्धि हासिल की है।
मोनिका ने आईआईटी की प्रवेश परीक्षा में भी लड़कियों के वर्ग में प्रथम स्थान प्राप्त किया था और गुवाहाटी आईआईटी से पास आउट होने के बाद वर्तमान में वह चेन्नई में एक निजी कंपनी में ऊंचे पद पर कार्यरत है।
बिहार लोक सेवा आयोग की परीक्षा में बेहतर उपलब्धि हासिल करने के बाद मोनिका ने कहा कि वह इस उपलब्धि से खुश है लेकिन भारतीय प्रशासनिक सेवा में जाना चाहेगी । वैसे बिहार के लोगों की सेवा करना उसका लक्ष्य है ।
Read also- पंच-सरपंच संघ देंगे राज्यव्यापी धरना, करेंगे प्रदर्शन
मोनिका के नाना स्वर्गीय लाला शंभू नाथ पूर्व प्राचार्य और प्रख्यात शिक्षाविद रहे हैं। तथा इनकी नानी अरुण लता सिन्हा समाजसेविका हैं। इनके दोनों मामा कमल किशोर और श्रीराम अम्बष्ट के अपना अलग अलग एक अखबार चलाते हैं और खुद संपादक भी हैं।
watch it also— https://www.youtube.com/watch?v=A4R0wNozbUI
मोनिका अपने अनुभव के आधार पर कहती हैं कि योजना के साथ अगर पढाई की जाए तो कोई भी प्रतियोगिता मुश्किल नहीं है।