पटना, संवाददाता। सुधा डेयरी की पहल पर किसानों को दी गई मुर्राह नस्ल की पाड़ी। वैशाली पाटलिपुत्र दुग्ध उत्पादक सहकारी संघ लि. पटना के पशु आहार कारखाना में संघ द्वारा संचालित पशु संवर्धन योजना के अंतर्गत ” पशु वितरण कार्यक्रम ” का शुभारंभ किया गया। इसके तहत वैशाली पाटलिपुत्र दुग्ध उत्पादक सहकारी संघ से जुड़े 50 किसानों को लॉटरी के जरिए पंजाब व हरियाणा से मंगवाए गए दुधारू नस्ल के भैंस के बच्चे (पाड़ी ) वितरित किए गए। और कहा गया कि पशुओं का समुचित आहार देकर उनकी देखभाल करें। पंजाब व हरियाणा से मंगवाए गए भैंस के बच्चे( पाड़ी) मुर्राह नस्ल के हैं।
भैंस के बच्चे वितरण करने की योजना का मकसद संघ से जुड़े किसानों को दुधारू नस्ल मुहैया कराया जाना है। इससे और इस दुधारू नस्ल के जरिए आगे जो भी पशु आएंगे वह भी दुधारू होंगे इस योजना के जरिए किसानों को दूध उत्पादन बढ़ाने में सहूलियत होगी, जिससे किसानों को अधिक दूध उत्पादन होगा तो डेयरी को भी दूध के आपूर्ति में बढ़ोतरी होगी।
इस मौके पर संघ के प्रबंध निदेशक श्रीनारायण ठाकुर ने अपने संबोधन में अतिथियों का स्वागत किया और कहा कि आज का दिन एक स्वर्णिम दिन के रूप में जाना जाएगा। मुर्राह नस्ल की पाड़ी पंजाब से मंगाकर किसानों को उपलब्ध कराना एक अनोखा पहल है, इसका दूरगामी और सुखद परिणाम निकलेगा।
मुख्य अतिथि डा. रामेश्वर सिंह, कुलपति, बिहार पशु विज्ञान विश्वविद्यालय, पटना ने पशुपालकों को सुझाव दिया कि पशुओं के स्वास्थ्य, खान-पान, रख-रखाव एवं गर्भाधान में उन्नत नस्ल के सीमेन का प्रयोग करें, जिससे कि अधिक से अधिक उत्पादन हो सके एवं पशुपालक ज्यादा से ज्यादा लाभान्वित हो सके।
मौके पर कॉम्फेड के महाप्रबंधक रमेश कुमार मिश्रा ने बताया कि सभी संघों में वैशाली पाटलिपुत्र दुग्ध उत्पादक सहकारी संघ लि. पटना प्रथम संघ है जिसमें बाहर से उन्नत नस्ल की मवेशियों को मंगाकर किसानों को उपलब्ध कराया जा रहा है। यह एक अच्छी पहल है कॉम्फेड हर स्तर पर आवश्यकतानुसार सहयोग करता रहेगा।
सुधा डेयरी के इस कार्यक्रम के अवसर पर डा. रामेश्वर सिंह, कुलपति, बिहार पशु विज्ञान विश्वविद्यालय, पटना, विजय प्रकाश मीणा प्रबंध निदेशक, कॉम्फेड, डा. वीर सिंह, डीन, संजय गाँधी इंस्टीच्युट ऑफ डेयरी टेक्नोलॉजी, डा. पंकज कुमार सिंह, विभागाध्यक्ष, पशु पोषण विभाग, बिहार पशु चिकित्सा महाविद्यालय, पटना, संजय कुमार, अध्यक्ष, भी.पी.एम.यू पटना, रमेश कुमार मिश्रा, महाप्रबंधक, कॉम्फेड, एवं श्रीनारायण ठाकुर, प्रबंध निदेशक, भी.पी.एम.यू. सहित कई अधिकारी पदाधिकारी उपस्थित थे।