फतुहा, संवाददाता। शनिवार को महात्मा गांधी और लाल बहादुर शास्त्री जयंती के उपलक्ष्य पर सुमन भारती कला सोशल वेलफेयर संस्थान द्वारा फतुहा स्थित डुमरी पंचायत में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। गौर तलब है कि सुमन भारती कला सोशल वेलफेयर संस्थान द्वारा पहले से पूरे बिहार में आर्थिक रूप से पिछड़े परिवार के बच्चों को सर्व शिक्षा अभियान के तहत बालवाड़ी केंद्र चलाया जाता है। जहां जरूरतमंद बच्चों के लिए अध्य्यन अध्यापन के साथ जरूरी पोषण भी उपलब्ध कराया जाता है।
Read also— धूमधाम से मनाई गई लाल बहादुर शास्त्री और गांधी जयंती
संस्था द्वारा आज महात्मा गांधी और लाल बहादुर शास्त्री के जयंती के उपलक्ष्य में कार्यक्रम का आयोजन कर महात्मा गांधी के पद चिन्हों पर चलने का निश्चय किया गया एवं महात्मा गांधी और लाल बहादुर शास्त्री द्वारा बताए गए शिक्षा के महत्व को लोगों के बीच में जाकर बताया गया। खासकर बालबाड़ी केन्द्रों के बच्चों को गांधी और शास्त्री के व्यक्तित्व और कृतित्व से अवगत करा गया।
watch it also — https://www.youtube.com/watch?v=A4R0wNozbUI
इस केंद्र पर बच्चों की निःशुल्क शिक्षा के अलावा पोषण भी ध्यान दिया जाता है। मौके पर रघुनाथ पांडेय, जितेंद्र कुमार, सोनू कुमार, अरुण कुमार, रिंकी देवी, दीपा कुमारी, विभा देवी, ऋतु कुमारी, बसंती देवी, नेहा कुमारी आदि मौजूद थीं।