summer camp
बिहार

नॉलेजग्राम में summer camp का हुआ समापण

  • 1 से 8 जून तक आयोजित किए गए थे मेगा समर कैम्प

पटना, संवाददाता। नॉलेजग्राम में आयोजित summer camp का समापन समारोह आज ऑनलाइन सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि NIOS के क्षेत्रीय निदेशक कमांडर परमप्रीत सिंह तथा विशिष्ट अतिथि प्रख्यात कथक नृत्यांगना पंखुड़ी श्रीवास्तव थीं।

समापन कार्यक्रम 9 बजे प्रातः प्रारंभ होकर अपराह्न 1 बजे समाप्त हुआ। दीप प्रज्जवलन एवं शंखध्वनि के साथ कार्यक्रम का विधिवत ऑनलाइन उद्घाटन हुआ।

Read Also: Corona से मारे गए लोगों के परिजनों को सरकारी सुबिधा दिलाने के लिये कार्य करेगा मंच

पिछले सात दिनों में योगा, कराटे, आर्ट एवं क्राफ्ट, म्यूजिक, डांस, कुकरी और सॉफ्ट स्किल सहित व्यक्तित्व-विकास की कक्षाओं का आयोजन summer camp में प्रतिदिन होता रहा। इन्हीं पर आधारित प्रतियोगिताएं कल सम्पन्न कराईं गईं थीं, जिनके परिणामों की घोषणा आज की गई।

इस ऑनलाइन summer camp में 700 से अधिक बच्चों ने भाग लिया। मुख्य अतिथि ने अपने भाषण में बच्चों को बहुआयामी बनने का संदेश दिया। अनेक प्रेरक प्रसंगों के द्वारा उन्होंने बताया कि कठिनाइयां चाहे जितनी भी आएं, हार न मानने वाले की जीत निश्चित होती है।

Get latest updates on Corona

पंखुड़ी श्रीवास्तव ने अपने वक्तव्य में यह कहा कि कला के विभिन्न आयामों में अब सम्मान भी है और संभावनाएं भी हैं। बच्चों को अपनी रुचि के अनुरूप कोई न कोई आर्ट फॉर्म अवश्य अपनाना चाहिए। ज़ुनून की हद तक जाने से मंज़िल ज़रूर मिलती है। दोनों अतिथियों ने इस मेगा summer camp की भव्यता को सराहा। विजयी बच्चों की प्रस्तुतियों को जब दिखाया गया तो अतिथिगण और दर्शक भावविभोर हो गए। अनेक अभिभावकों ने भी अपनी प्रतिक्रिया की वीडियो बनाकर भेजा जिसमें उन्होंने यह बताया कि सात दिनों में उनके बच्चों ने बहुत कुछ सीख लिया,जो बरसों में सिखाना संभव नहीं था।

स्कूल की प्राचार्या, राधिका के, जो कार्यक्रम की समन्वयक भी थी, ने बताया कि इतना विशाल कार्यक्रम ऑनलाइन करा पाना एक बहुत बड़ी चुनौती थी, जिसे सफल बनाने में उनके शिक्षकों ने रात-दिन परिश्रम किया। उन्होंने अतिथियों एवं अभिभावकों के प्रति भी अपनी हार्दिक कृतज्ञता ज्ञापित की। लगभग 700 प्रतिभागियों में 6 वर्गों की 12 प्रतियोगिताओं में 36 बच्चों ने बाजी मारी। विजेताओं को ई-सर्टिफिकेट शीघ्र ही प्रदान किया जाएगा। विद्यालय के निदेशक डॉ सीबी सिंह ने इस कार्यक्रम के उद्देश्यों और व्यापकता पर प्रकाश डाला और अभिभावकों की मांग पर इसे प्रतिवर्ष कराने का भरोसा दिया।कार्यक्रम राष्ट्रगान के साथ सम्पन्न हो गया।

Xpose Now Desk
मुकेश महान-Msc botany, Diploma in Dramatics with Gold Medal,1987 से पत्रकारिता। DD-2 , हमार टीवी,साधना न्यूज बिहार-झारखंड के लिए प्रोग्राम डाइरेक्टर,ETV बिहार के कार्यक्रम सुनो पाटलिपुत्र कैसे बदले बिहार के लिए स्क्रिपट हेड,देशलाइव चैनल के लिए प्रोगामिंग हेड, सहित कई पत्र-पत्रिकाओं और चैनलों में विभिन्न पदों पर कार्य का अनुभव। कई डॉक्यूमेंट्री के निर्माण, निर्देशन और लेखन का अनुभव। विविध विषयों पर सैकड़ों लेख /आलेख विभिन्न पत्र-पत्रिकाओं में प्रकाशित। कला और पत्रकारिता के क्षेत्र में कई सम्मान से सम्मानित। संपर्क-9097342912.