पिछले दो साल के बाद इस बार देव में हो सकता है सूर्य महोत्सव । वरिष्ठ पत्रकार कमल किशोर ने दिया प्रस्ताव, प्रशासन कर रहा है विचार। बिहार के ...
Breaking News बिहार

औरंगाबाद के देव में मार्च माह में हो सकता है सूर्य महोत्सव का आयोजन

पिछले दो साल के बाद इस बार देव में हो सकता है सूर्य महोत्सव। वरिष्ठ पत्रकार कमल किशोर ने दिया प्रस्ताव, प्रशासन कर रहा है विचार। औरंगाबाद, संवाददाता। बिहार के औरंगाबाद जिले के ऐतिहासिक, सांस्कृतिक, पौराणिक और धार्मिक स्थल देव में आगामी मार्च माह में सूर्य महोत्सव का आयोजन संभावित है। जिला प्रशासन इस प्रस्ताव पर विचार कर रहा है।  

 वरीय पत्रकार कमल किशोर की ओर से सूर्य महोत्सव के आयोजन के संबंध में लिखे गए पत्र के आलोक में जिलाधिकारी सौरभ जोरवाल ने कहा है कि इस वर्ष मार्च माह में राज्य सरकार के पर्यटन, कला एवं संस्कृति विभाग और जिला प्रशासन के संयुक्त तत्वावधान में देव सूर्य महोत्सव का आयोजन कराने का प्रयास किया जाएगाI श्री किशोर ने  जिलाधिकारी को लिखे पत्र में कहा है कि औरंगाबाद जिले के ऐतिहासिक, धार्मिक, सांस्कृतिक और पौराणिक स्थल देव में प्रतिवर्ष राज्य सरकार के पर्यटन विभाग,  कला एवं संस्कृति विभाग तथा जिला प्रशासन की ओर से सूर्य महोत्सव का आयोजन अचला सप्तमी के दिन किया जाता है, लेकिन वैश्विक महामारी कोरोना के चलते विगत 2 वर्षों से इस महोत्सव का आयोजन नहीं हो पाया है।

अब जबकि कोरोना महामारी का असर कम हो गया है और राज्य सरकार ने जिला प्रशासन की अनुमति से सांस्कृतिक तथा अन्य आयोजनों के लिए अपनी स्वीकृति दे दी है तो इस वर्ष विशेष परिस्थिति में सूर्य महोत्सव का आयोजन मार्च महीने में कराया जा सकता है। इस महोत्सव के नियमित आयोजन से देव को पर्यटन के दृष्टिकोण से विकसित करने और देश-विदेश से आने वाले सैलानियों एवं श्रद्धालुओं को देव के अति प्राचीन सूर्य मंदिर आने के लिए प्रेरित करने की सार्थक कोशिश की जाती रही है।

 पत्र में कहा गया है कि चूकि इस वर्ष अचला सप्तमी की तिथि 7 फरवरी बीत चुकी है और राज्य में कार्यक्रमों-महोत्सवों पर प्रतिबंध के चलते इस तिथि पर यह आयोजन नहीं हो सका। इस महोत्सव के आयोजन के लिए राज्य सरकार के संबद्ध विभाग द्वारा राशि भी स्वीकृत है। Read also- मुख्य पार्षद पति समाजसेवी टुनटुन यादव ने वार्ड नं.7 के विकास कार्यों की समीक्षा की

इस आलोक में श्री किशोर ने देव सूर्य महोत्सव का आयोजन मार्च महीने के अंतिम सप्ताह में  कराने   का आग्रह किया है। इस आयोजन से सूर्य स्थली देव को राष्ट्रीय-अंतरराष्ट्रीय पर्यटन मानचित्र पर लाने में मदद मिलने के साथ-साथ स्थानीय कलाकारों को भी एक बेहतर अवसर मिलता है।

Get Corona update here

  गौरतलब है कि जिले के देव में भगवान भास्कर का त्रेतायुगीन सूर्य मंदिर है जो वास्तुकला का अप्रतिम उदाहरण है। लोक मान्यता है कि वर्ष में दो बार चैती और कार्तिक छठ व्रत के अवसर पर यहां भगवान भास्कर की पूजा करने से श्रद्धालुओं की मनोवांछित कामनाओं की पूर्ति होती है।

Xpose Now Desk
मुकेश महान-Msc botany, Diploma in Dramatics with Gold Medal,1987 से पत्रकारिता। DD-2 , हमार टीवी,साधना न्यूज बिहार-झारखंड के लिए प्रोग्राम डाइरेक्टर,ETV बिहार के कार्यक्रम सुनो पाटलिपुत्र कैसे बदले बिहार के लिए स्क्रिपट हेड,देशलाइव चैनल के लिए प्रोगामिंग हेड, सहित कई पत्र-पत्रिकाओं और चैनलों में विभिन्न पदों पर कार्य का अनुभव। कई डॉक्यूमेंट्री के निर्माण, निर्देशन और लेखन का अनुभव। विविध विषयों पर सैकड़ों लेख /आलेख विभिन्न पत्र-पत्रिकाओं में प्रकाशित। कला और पत्रकारिता के क्षेत्र में कई सम्मान से सम्मानित। संपर्क-9097342912.