DRM
बिहार

दानापुर के डीआरएम और महिला संगठन की अध्यक्षा सुप्रिया सम्मानित

पटना. पूर्व मध्य रेल, दानापुर मंडल के DRM सुनील कुमार और दानापुर मंडल, महिला कल्याण संगठन की अध्यक्षा सुप्रिया को उनके उत्कृष्ट कार्यों के लिए, यूथ होस्टल्स एशोसियेशन ऑफ इण्डिया, बिहार स्टेट ब्रांच की ओर से सम्मानित किया गया . इन्हें एशोसियेशन के अध्यक्ष मोहन कुमार, उपाध्यक्ष सुधीर मधुकर,रामनरेश ठाकुर, रामजी सिंह, राजेश कुमार आदि ने संयुक्त रूप से अंगवस्त्र और प्रशस्ति-पत्र दे कर सम्मानित किया. इस अवसर पर पर महिला संगठन की पुनम मिश्रा, आकांक्षा आर्या, अल्पना झा के आलावा एशोसियेशन के जय कुमार वर्मा, आशुतोष श्रीवास्तव, संगीता सिन्हा,रितेश कुमार( बिट्टू), भरत पोद्दार, उदय शंकर यादव, सत्यकाम सहाय, चंद्रशेखर भगत, नवीन सैनिक ,मनोज गुप्ता( बीरू ), अशोक नागबंशी प्रियदर्शी कुमार आदि शामिल थे.

इस मौके पर DRM सुनील कुमार और महिला कल्याण संगठन की अध्यक्षा सुप्रिया ने संयुक्त रूप से ,यूथ होस्टल्स एशोसियेशन द्वारा प्रकाशित स्मारिका ( बिहार एक परिचय ) के साथ-साथ एशोसियेशन के ,’ लोगो ‘ विमोचन भी किया. साथ ही डीआरएम और सुप्रिया ने स्वच्छा से यूथ होस्टल्स एशोसियेशन का सदस्यता ग्रहण करते हुए कहा कि अब रेल सेवा के साथ-साथ सामाजिक कार्यों के साथ खास कर युवाओं को समाज और देश के प्रति उत्साहित,प्रोत्साहित और जागरूक करने का मौका भी मिलेगा.

Read Also: तीसरे सोमवारी को भी भोले का दरबार रहा सुना

एशोसियेशन के चेयरमैन केएन भारत ,उपाध्यक्ष रीता कुमारी सिंह एवम शरत शलारपुरिया, सचिव एके बोस, कोषाध्यक्ष प्रियेश रंजन, प्रमोद दत्त,डॉ. ध्रुव कुमार,मुकेश महान,सूरज कुमार सूरज,प्रदीप उपाध्याय,प्रभाषचंद शर्मा आदि ने सम्मानित होने और सदस्यता ग्रहण करने वाले डीआरएम श्रीकुमार और श्रीमती सुप्रिया को बधाई और शुभकामनायें दिया है.

एशोसियेशन के अध्यक्ष मोहन कुमार और उपाध्यक्ष सुधीर मधुकर ने संयुक्त रूप से अपने-अपने संबोधन में कहा कि पूर्व मध्य रेलवे, दानापुर मंडल के डीआरएम सुनील कुमार के कुशल मार्गदर्शन और नेतृत्व में, दानापुर रेल मंडल के कर्मचारियों और अधिकारियों ने वैश्विक महामारी कोविद- १९ के दौरान अपनी और अपने परिवार की परवाह किए बिना अपने कर्तव्यों का पालन किया है. इस दौरान न सिर्फ यात्रियों की सुविधा और चिकित्सा का ध्यान रखा गया है, बल्कि उन्हें राहत और स्वास्थ्य सुरक्षा भी मुहैया कराई गई है.

वहीँ महिला कल्याण संगठन, पूर्व मध्य रेलवे, दानापुर की अध्यक्षा सुप्रिया के मार्गदर्शन और नेतृत्व में, ‘महिला कल्याण संगठन’ के सदस्याओं ने वास्तव में कोरोना महामारी के दौरान अत्यंत ईमानदारी और अखंडता के साथ अपने कर्तव्यों का पालन किया है. बहादुर योद्धाओं के रूप में, डब्ल्यूडब्ल्यूओ के सदस्याओं ने बलिदान, प्रेम और करुणा के अमिट निशान के साथ पीड़ित मानव जाति की सेवा की है.

रेलवे कर्मचारियों, उनके आश्रितों और अन्य जरूरतमंद लोगों को कोरोना संक्रमण संकट के दौरान संगठन की ओर से उचित स्वास्थ्य सुरक्षा किट, भोजन, पानी, कपड़े और अन्य आवश्यक वस्तुओं का लाभ मिला है.

इन सबके अलावा, संगठन अपने उद्देश्यों की दिशा में सक्रिय रूप से कार्य कर रही है, चाहे वह रेलवे कर्मचारियों के कल्याण के लिए हो, या आपदा में उन्हें सहायता प्रदान करने के लिए सक्रीय रहती है. धन्यवाद ज्ञापन मंडल के वरीय कार्मिक अधिकारी और एशोसियेशन के वरीय सदस्य सुरजीत सिंह ने किया.

Xpose Now Desk
मुकेश महान-Msc botany, Diploma in Dramatics with Gold Medal,1987 से पत्रकारिता। DD-2 , हमार टीवी,साधना न्यूज बिहार-झारखंड के लिए प्रोग्राम डाइरेक्टर,ETV बिहार के कार्यक्रम सुनो पाटलिपुत्र कैसे बदले बिहार के लिए स्क्रिपट हेड,देशलाइव चैनल के लिए प्रोगामिंग हेड, सहित कई पत्र-पत्रिकाओं और चैनलों में विभिन्न पदों पर कार्य का अनुभव। कई डॉक्यूमेंट्री के निर्माण, निर्देशन और लेखन का अनुभव। विविध विषयों पर सैकड़ों लेख /आलेख विभिन्न पत्र-पत्रिकाओं में प्रकाशित। कला और पत्रकारिता के क्षेत्र में कई सम्मान से सम्मानित। संपर्क-9097342912.