पटना,संवाददाता। होली मिलन समारोह में मिला बिहार विभूति अवार्ड । स्थानीय डॉक्टर कॉलोनी स्थित एमएनपी एकेडमी सभागार में बिहार स्वास्थ्य शिक्षा परिषद,पटना की ओर से होली मिलन सह सह सम्मान समारोह आयोजित किया गया। इस मौके पर “बिहार विभूति अवार्ड” से कई प्रतिभावान लोगों को सम्मानित किया गया।
रंगारंग कार्यक्रम का उद्घाटन बिहार के जेडीयू युवा नेता अरविंद कुमार उर्फ छोटू सिंह ने दीप प्रज्वलित कर किया। साथ ही प्रख्यात समाजसेवी वरिष्ठ चिकित्सक डॉ. दिवाकर तेजस्वी, विधान पार्षद व राष्ट्रीय प्रवक्ता भाजपा के डॉ. संजय प्रकाश मयूख, प्रदेश प्रवक्ता डॉ विनोद शर्मा, राजीव रंजन शर्मा, एमएनपी प्रोडक्शन के निदेशक नीरज सिन्हा, जयंती सिन्हा, प्रख्यात लोक गायक उमेश सिंह सुशील ने होली के अवसर पर अपने विचार भी व्यक्त किए और सभी को शुभकामनाएं भी दी।
आरंभ में उमेश सिंह सुशील ने आगंतुक अतिथियों का स्वागत अपने लोक गायन से किया। अतिथियों द्वारा डॉक्टर एसके मिश्रा, डॉ राजेश कुमार, मंजर सुलेमान, प्रांगण संस्था के सचिव अभय सिन्हा, वादन विधा में सतीश उपाध्याय, कला में महेश स्वर्णकार को बिहार विभूति सम्मान से नवाजा गया। सम्मान स्वरूप आकर्षक प्रतीक चिन्ह अंगवस्त्र एवं सम्मान पत्र प्रदान किया गया।
Read also ‘ धर्मांतरितों को आरक्षण नहीं ’ के मतैक्य के साथ संपन्न हुआ दो दिवसीय विमर्श
समारोह की अध्यक्षता बिहार स्वास्थ्य शिक्षा परिषद के अध्यक्ष विश्व मोहन चौधरी संत ने किया। मौके पर उन्होंने कहा कि यह कार्यक्रम विगत 38 वर्ष लगातार आज तक संपन्न आयोजित होता रहा है। उन्होंने कहा कि कलाकार और पत्रकार की सेवा करना मेरा परम कर्तव्य है। मैं कभी भी इसमें पीछे नहीं हटूंगा।
इसे भी पढ़ें- कवि सम्मेलन में बही कविता की बयार, होलिया गया माहौल
इस अवसर पर रंग अबीर और सुरुचिपूर्ण व्यंजन सभी को परोसा गया और कई कलाकारों ने अपने होली गीत और नृत्य से सभी आगंतुक लोगों का मनोरंजन किया। संगत कलाकारों के साथ कई कलाकारों ने अपने संगीत से सभी का मनोरंजन किया। इसमें रिचा वर्मा, अनुष्का जयसवाल, सनी गुप्ता, आकाश कुमार, राज रंजन सिंह, दिव्य मोहन, सौरभ सिंह, उमेश सिंह, सुशील जयंती सिन्हा, सतीश उपाध्याय, अरुण कुमार गौतम, वंदना कुमारी आदी प्रमुख थे।