Teacher's Day 2021
बिहार

Teacher’s Day 2021 : जिले के 20 शिक्षकों को किया गया सम्मानित

Teacher’s Day 2021 : शिक्षक छात्रों के होते हैं भविष्य निर्माता : जिलाधिकारी नवीन कुमार

मुंगेर: मध्य विद्यालय हेमजापुर में शिक्षक दिवस (Teacher’s Day 2021) के अवसर पर शिक्षक सम्मान समारोह का आयोजन उच्च विद्यालय सुंदरपुर के 1998 बैच के छात्रों द्वारा किया गया। इस मौके पर मुख्य अतिथि मुंगेर जिलाधिकारी नवीन कुमार ने कहा कि शिक्षक समाज को उत्थान और पतन की ओर ले जा सकते हैं। ये बच्चों के भविष्य निर्माता और सदैव पूजनीय रहे हैं। शिक्षकों को ईमानदारी पूर्वक अपने दायित्व का पालन करना चाहिए।

सम्मान समारोह 1998 बैच के छात्रों ने आयोजित किया था। समारोह में लखीसराय और मुंगेर जिले के 20 से अधिक शिक्षकों को शिक्षकों को सम्मानित किया गया। समारोह में विशिष्ट अतिथि मुंगेर एसडीपीओ नंद जी प्रसाद भी प्रमुख रूप से उपस्थित थे। एसडीपीओ ने समारोह को संबोधित करते हुए कहा कि नशा एवं व्यसन छात्रों को अपराध की ओर उन्मुख करते हैं। उच्च माध्यमिक विद्यालय हेमजापुर की दशम वर्ग की छात्रा संगीता कुमारी, कोमल कुमारी, नंदनी कुमारी व साक्षी कुमारी ने स्वागत गीत गाकर आगंतुक अतिथियों व शिक्षकों का स्वागत किया।

कोरोना की कराह के बीच शिक्षा ने पकड़ी अपनी राह,बच्चे खुश

1998 बैच के छात्र रहे आईवीएफ चिकित्सक डा. दयानिधि व पुलिस विभाग के दीपक कुमार ने उच्च विद्यालय सुंदरपुर बैच की तरफ से मुख्य अतिथि, विशिष्ट अतिथि व शिक्षकों में अखिलेश्वर प्रसाद सिंह, रामगुलाम प्रसाद सिंह, सावित्री देवी, कमलेश्वरी प्रसाद सिंह, शिव किशोर प्रसाद सिंह, छोटन महतो, अनिमेष कुमार, नरेन्द्र कुमार, रामगुलाम महतों, उमेश कुमार सिंह, चंदचूड़ सिंह, भंडारी प्रसाद, शंकर महतो, चंद्रकला देवी, गया देवी, कमलेश्वरी महतों, सुनयना देवी, शंकर प्रसाद, दरोगी महतो, देवदत प्रसाद को शाल व मोमेंटो प्रदान कर सम्मानित करते हुए आभार प्रकट किया।

सम्मानित होने वाले शिक्षक देवदत्त प्रसाद, अखिलेश्वर प्रसाद सिंह, रामगुलाम प्रसाद सिंह, सावित्री देवी, कमलेश्वरी प्रसाद सिंह आदि ने कहा,निश्चित रूप से अपने काम के बदले सम्मान किसी को मिलता है ,ख़ुशी तो होती है | इस से ज्यादा ख़ुशी तब और होती है ,जब हमारे मिहनत अनुभव और प्रयास से कोई छात्र पढ़ कर डाक्टर,इंजीनियर के साथ अन्य क्षेत्रों में अपने परिवार समाज और देश का नाम रौशन करता है |

शिक्षक देवदत्त प्रसाद ने कहा मुझे ख़ुशी है हमने जो अपने ज्ञान के पेड़ लागाये थे ,आज डाक्टर,इंजीनियर के साथ अन्य क्षेत्रों में अपने नाम के साथ देश का नाम भी रौशन कर रहे हैं और समाज सेवा भी कर रहें हैं | यह जान-सुन कर ख़ुशी मिलती है,उसे शब्दों में व्यक्त नहीं किया जा सकता है | मंच संचालन करते हुए त्रिभुवन चौधरी ने ….’ तुझे सूरज कहूं या चंदा… गीत गाकर अतिथियों का मनोरंजन किया।

इस मौके पर उच्च विद्यालय सुंदरपुर के 1998 बैच के सभी छात्र सहित हेमजापुर ओपी प्रभारी रिंकू रंजन, रधुवर कुमार, प्रभात, प्रवीण, मंधिर, रामचंद्र, वरूण, नटराज, रूपेश, शिवजी, कन्हैया, अमर, विरेन्द्र, प्रदीप, रंजीत कुमार आदि उपस्थित थे।

Xpose Now Desk
मुकेश महान-Msc botany, Diploma in Dramatics with Gold Medal,1987 से पत्रकारिता। DD-2 , हमार टीवी,साधना न्यूज बिहार-झारखंड के लिए प्रोग्राम डाइरेक्टर,ETV बिहार के कार्यक्रम सुनो पाटलिपुत्र कैसे बदले बिहार के लिए स्क्रिपट हेड,देशलाइव चैनल के लिए प्रोगामिंग हेड, सहित कई पत्र-पत्रिकाओं और चैनलों में विभिन्न पदों पर कार्य का अनुभव। कई डॉक्यूमेंट्री के निर्माण, निर्देशन और लेखन का अनुभव। विविध विषयों पर सैकड़ों लेख /आलेख विभिन्न पत्र-पत्रिकाओं में प्रकाशित। कला और पत्रकारिता के क्षेत्र में कई सम्मान से सम्मानित। संपर्क-9097342912.