Teachers Day 2021
बिहार

शिक्षकों को सम्मानित करेगा दीदी जी फ़ाउंडेशन

पटना,संवाददाता। Teachers Day 2021: पटना की सामाजिक संस्था दीदीजी फ़ाउंडेशन अब शिक्षा दिवस (Teachers Day 2021) के अवसर पर 5 सितम्बर को शिक्षक सम्मान समारोह का आयोजन करने जा रही है। इस बात की जानकारी दीदीजी फ़ाउंडेशन की संस्थापिका डाक्टर नम्रता आनंद ने एक बातचीत में दी ।

Read Also: बिहटा के सिकंदरपुर में मटकी फोड़ प्रतियोगिता का हुआ आयोजन

गौर तलब है कि डा.नम्रता आनंद खुद अंतरराष्ट्रीय,राष्ट्रीय और राजकीय सम्मान सहित कई अन्य सम्मान से सम्मानित हैं । साथ ही उनके द्वारा स्थापित संस्था दीदीजी फ़ाउंडेशन भी मीडिया सहित कई क्षेत्त्रों लगातार सम्मान देती रही है।

डाक्टर नम्रता आनंद बताती हैं कि इस बार सर्वपल्ली डा. राधा कृष्णन शिक्षक सम्मान 20-21 का आयोजन किया जा रहा है । इसमें 15 गुरुओं को सम्मानित किया जाना है । सम्मानित होने वाले में स्कूल और कालेज के शिक्षक शामिल हैं ।

Xpose Now Desk
मुकेश महान-Msc botany, Diploma in Dramatics with Gold Medal,1987 से पत्रकारिता। DD-2 , हमार टीवी,साधना न्यूज बिहार-झारखंड के लिए प्रोग्राम डाइरेक्टर,ETV बिहार के कार्यक्रम सुनो पाटलिपुत्र कैसे बदले बिहार के लिए स्क्रिपट हेड,देशलाइव चैनल के लिए प्रोगामिंग हेड, सहित कई पत्र-पत्रिकाओं और चैनलों में विभिन्न पदों पर कार्य का अनुभव। कई डॉक्यूमेंट्री के निर्माण, निर्देशन और लेखन का अनुभव। विविध विषयों पर सैकड़ों लेख /आलेख विभिन्न पत्र-पत्रिकाओं में प्रकाशित। कला और पत्रकारिता के क्षेत्र में कई सम्मान से सम्मानित। संपर्क-9097342912.