Tejashwi yadav : हाल ही में जम्मू कश्मीर में आतंकियों के हाथों मारे गए बिहार के मजदूरों के परिवारों को बिहार सरकार द्वारा 2 लाख रुपये की मुआवजे की घोषणा की गई है. इसको इसको लेकर नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने नीतीश पर तंज करते हुए कहा कि सांप काटने और ठनके से मौत पर बिहार सरकार 4 लाख का मुआवज़ा देती है लेकिन सरकार की नाकामी के कारण पलायन कर रोजी-रोटी के लिए बाहर गए बिहारी मजदूरों को आतंकवादियों द्वारा मारे जाने पर 2 लाख रुपए देती है.
Read Also: CM के निर्देश : दीपावली एवं छठ पर्व में बाहर से आने वाले लोगों की होगी कोरोना जांच
तेजस्वी यादव (Tejashwi yadav) ने तंग कसा कि “बिहार में नौकरी-रोजगार देंगे नहीं बाहर जाओगे तो मार दिए जाओगे”
तेजस्वी यादव ने यह भी कहा मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जी एक बिहारी की जान की क़ीमत 2 लाख रुपए लगा कर बिना कोई संवेदना प्रकट किए फिर सुषुप्त अवस्था में चले जाएँगे। “अन्याय के साथ विनाश” ही नीतीश-भाजपा सरकार का मूल मंत्र है।