बिहार

Tejasvi Yadav ने राज्य सरकार पर हमला बोला, कहा -बिहार दौरे की अनुमति मिली तो लोगो तक भरपूर मदद पहुचायेंगे

पटना , संवाददाता।कोरोना की हालात को लेकर Tejasvi Yadav ने आज राज्य सरकार पर निशाना साधा है और कहा है कि हम जिम्मेदार विपक्ष होने की पूरी भूमिका निभा रहे हैं।Tejasvi Yadav ने कहा कि वो मुख्यमंत्री से पत्र लिखकर पूरे बिहार में दौरा कर लोगों तक मदद पहुंचाने की अनुमति मांगेंगे।

Read Also: Pappu Yadav की रिहाई के लिए जन अधिकार महिला परिषद ने मनाया धिक्कार दिवस

Tejasvi Yadav ने फेसबुक लाइव के जरिये लोगों को सम्बोधित करते हुए ये बातें कही है। उन्होंने कहा कि मुझसे सवाल पूछे जा रहे है कि मैं घर से बाहर नहीं निकल रहा, इसके लिए भी सरकार जिम्मेदार है । उन्होंने कहा कि वो जब भी बाहर निकलते हैं तो उन पर केस हो जता है।

Tejasvi Yadav यादव ने कहा की अगर उन्हें बिहार दौरा करने की अनुमति मिलती है तो वो बाहर निकलकर लोगों तक भरपूर मदद पहुंचाने को तैयार हैं। नेता प्रतिपक्ष ने आगे कहा कि जब मैंने बेरोजगारी पर सरकार के खिलाफ आवाज उठाई तो केस दर्ज कर दिया गया।

Get latest updates on Corona

नरेंद्र मोदी पर निशाना साधते हुए नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि मोदी जी कहते हैं कि वो बिहार के बेटे है, तो बताये कि उन्होंने बिहार के लिए आखिर अब तक क्या किया है। ये बातें बताई जानी चाहिए। बिहार की हालात किसी से छिपी नहीं है। चारो तरफ लाशों के ढेर लगे हैं, जो बिहार की सच्चाई बता रही है।

Tejasvi Yadav ने आगे कहा कि 17 अप्रैल को राज्यपाल की बैठक में राजद ने सरकार को 30 से अधिक सुझाव दिए थे लेकिन सरकार ने इन सुझाव को नहीं माना। हम पूरी कोशिश में थे कि इस महामारी से निपटने में सरकार की मदद करें। उन्होंने कहा कि हम पर आरोप लग रहे है कि हम सरकार को काम नहीं करने दे रहे।एक माह का समय हमने सरकार को दिया पर स्थिति आज भी वही है।

Xpose Now Desk
मुकेश महान-Msc botany, Diploma in Dramatics with Gold Medal,1987 से पत्रकारिता। DD-2 , हमार टीवी,साधना न्यूज बिहार-झारखंड के लिए प्रोग्राम डाइरेक्टर,ETV बिहार के कार्यक्रम सुनो पाटलिपुत्र कैसे बदले बिहार के लिए स्क्रिपट हेड,देशलाइव चैनल के लिए प्रोगामिंग हेड, सहित कई पत्र-पत्रिकाओं और चैनलों में विभिन्न पदों पर कार्य का अनुभव। कई डॉक्यूमेंट्री के निर्माण, निर्देशन और लेखन का अनुभव। विविध विषयों पर सैकड़ों लेख /आलेख विभिन्न पत्र-पत्रिकाओं में प्रकाशित। कला और पत्रकारिता के क्षेत्र में कई सम्मान से सम्मानित। संपर्क-9097342912.