testbook.com का सरकारी ऑफिसर्स क्लब अब सरकारी प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहे प्रतियोगियों को परीक्षा पास करने का गुर सीखाएंगे।...
बिहार

testbook.com : अब सरकारी अफसर सिखायेंगे परीक्षा पास करने के गुर

पटना, संवाददाता। testbook.com का सरकारी ऑफिसर्स क्लब अब सरकारी प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहे प्रतियोगियों को परीक्षा पास करने का गुर सीखाएंगे। परीक्षाओं की तैयारी कराने वाले ऑनलाइन पोर्टल testbook.com का बीते रविवार, पटना में टेस्टबुक सुपर कोचिंग ने बिहार से सरकारी नौकरी के लिए चयनित ऑफिसर्स को सम्मानित किया और इसी अवसर पर उन्होंने इस सोशल इनिशिएटिव को भी लांच किया।

  इस पहल के अंतर्गत बिहार से चयनित नए सरकारी ऑफिसर्स, बिना किसी लाभ की अपेक्षा के, नए प्रतिभागियों और विभिन्न सरकारी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे युवाओं से हर सप्ताह उनके ही शहरों/कस्बों में मिलेंगे और उनको सफतला के टिप्स देने के साथ ही, प्रोत्साहित भी करेंगे, जिससे कि अभ्यर्थियों को सरकारी नौकरी की परीक्षाएं उतीर्ण करने में मदद मिले।

पटना के भीखना पहाड़ी में आयोजित ‘सरकारी ऑफिसर क्लब’ के लॉन्च इवेंट में 400 से अधिक सरकारी नौकरी के प्रतिभागी आए और 8 सरकारी अधिकारियों के साथ 3 घंटे से भी अधिक समय बिताया और तैयारी से सम्बंधित सवाल पूछे। इस कार्यक्रम में हाल में चयनित सरकारी ऑफिसर्स को सम्मानित किया गया और अभ्यर्थियों को तैयारी में होने वाली कठनाइयों को सुलझाने के सुझाव दिए गए।

 गौरतलब है कि, पिछले दिनों Testbook सुपरकोचिंग नें लाखों छात्रों के बीच एक सर्वेक्षण करवाया था। इस निष्कर्ष के अनुसार, 93 प्रतिशत से ज्यादा सरकारी नौकरी की तैरारी करने वाले प्रतिभागी ऐसे व्यक्ति से दोस्ती करना चाहते हैं, जो पहले उसी परीक्षा में सफल हो चुके हों। उनका मानना है कि इससे उन्हें इस कठिन यात्रा में मदद और प्रेरणा मिलेगी, जो प्रायोगिता के तौर पर ज्यादा सहज होगी।

इस इवेंट भाग ले रहे राजिव रंजन ने कहा कि “मैंने कभी सोचा भी नहीं था कि चयनित अधिकारी कभी इस तरह से हमसे मिलेंगे और अपने अनुभव हमारे साथ बाटेंगे। इससे हमें फर्स्ट हैण्ड जानकारी मिल रही है, जो सच में काम करेगी”. राजिव रंजन पटना में रहकर BPSC की तैयारी कर रहे हैं। जब टेस्टबुक से चयनित ऑफिसर्स से पूछा गया, कि क्या आप प्रतिभागियों के साथ अपने खाली समय में बातचीत और उनका मार्गदर्शन कर पाएंगे? उनमे से 96प्रतिशत से  अधिक ऑफिसर्स, मिशन Make Bharat Employable में योगदान करने को तैयार हैं। 

Read also-गंगाजल आपूर्ति योजना : अब पल पल मिलेगा शुद्ध गंगाजल

कार्यक्रम में उपस्थित मोनी कुमारी, सब इंस्पेक्टर ने बताया कि कैसे उन्होंने इंस्पेक्टर बनने का फैसला किया और कठिन एवं चुनौतीपूर्ण तैयारी की यात्रा पूरी की। उन्होंने यह भी बताया कि अगर उनके समय में ऐसी कोई पहल हुई होती, तो पूरी तैयारी कितनी आसान हो जाती। साथ ही उन्होंने Testbook सुपरकोचिंग को इस पहल के लिए बधाई दी और कहा कि वो इस पहल का अभिन्न हिस्सा बनी रहेंगी और अपने सहकर्मी ऑफिसर्स को भी इस पहल में शामिल करेंगी।

watch it also —  https://www.youtube.com/watch?v=A4R0wNozbUI

गौरतलब है कि Testbook सुपरकोचिंग एक ऐसा प्लेटफार्म है, जहां सरकारी अधिकारी बनने की इच्छा रखने वाले छात्र भारत के शीर्ष कोचिंग संस्थानों के सैकड़ों सुपर टीचर्स से पढ़ते हैं। Testbook सरकारी नौकरी की तैयारी के क्षेत्र में अग्रणी संस्था है और देश भर से करोड़ों छात्र अपनी तैयारी के लिए Testbook पर भरोसा करते हैं।

Xpose Now Desk
मुकेश महान-Msc botany, Diploma in Dramatics with Gold Medal,1987 से पत्रकारिता। DD-2 , हमार टीवी,साधना न्यूज बिहार-झारखंड के लिए प्रोग्राम डाइरेक्टर,ETV बिहार के कार्यक्रम सुनो पाटलिपुत्र कैसे बदले बिहार के लिए स्क्रिपट हेड,देशलाइव चैनल के लिए प्रोगामिंग हेड, सहित कई पत्र-पत्रिकाओं और चैनलों में विभिन्न पदों पर कार्य का अनुभव। कई डॉक्यूमेंट्री के निर्माण, निर्देशन और लेखन का अनुभव। विविध विषयों पर सैकड़ों लेख /आलेख विभिन्न पत्र-पत्रिकाओं में प्रकाशित। कला और पत्रकारिता के क्षेत्र में कई सम्मान से सम्मानित। संपर्क-9097342912.