Jeep
बिहार

पीपा पुल से गाड़ी गंगा में गिरी, एक ही परिवार के 9 लोगों की मौत

दानापुर, संवाददाता । गंगा नदी पर बने पीपापुल से एक Jeep के गंगा नदी में गिर जने की खबर आई है, बताया जा रहा है की Jeep यात्रियों से भरी हुई थी। प्राप्त जानकारी के अनुसार यात्रियों से भरी यह Jeep पीपा पुल की रेलिंग तोड़ते हुए गंगा नदी में जा समाई।

Jeep पर कई यात्री सवार थे।घटना की खबर मिलते ही आसपास अफरातफरी मच गई।यात्रियों को बचाने के लिये तैरना ग़्रामीण नदी में कूद पड़े। जिससे चालक सहित कई लोगो को निकाल लिया गया।
Also Read: Covid-19 की दवाइयां, आपूर्ति और उपलब्धता को लेकर बैठक

हादसे में एक ही परिवार के 9 लोगों की मौत हो गई, जबकि ड्राइवर और जीप के ऊपर बैठे 2 लोग तैरकर बाहर निकल गए। शुरू में इस गाड़ी पर 18 लोगों के होने की बात आई थी, लेकिन जिंदा बचे लोगों ने गोताखोरों की मेहनत से निकाली गई 1 लाश और समाई जीप के अंदर मिली 8 लाशों की पहचान करने के बाद बताया कि इतने ही लोग थे।

बताया ज़ाता है कि जिस जगह घटना हुई है, वहाँ पर चढ़ाव था। साथ ही पीपा पुल भी काफी जर्जर हो चुकाहै। फिर भी सैकड़ों वाहन का आना जाना लगा रहता है। बताया जाता है कि अभी भी कुछ लोग लापता हैं।जिसकी तलाश जारी है। इस घटना के लिए स्थानीय लोग पीपा पुल के ग़लत निर्माण को ज़िम्मेदार ठहरा रहे हैं। घटना से आक्रोशित लोगों ने प्रसासन के खिलाफ हंगामा भी किया । जीप में सवार सभी यात्री अकिलपुर के रहनेवाले भारत सिंह का परिवार बताते जा रहे हैं।घटना के बाद मौके पर पुलिस पहुँची और स्थानीय गोताखोर के मदद से लापता की खोज में जुटी हुई है।

Xpose Now Desk
मुकेश महान-Msc botany, Diploma in Dramatics with Gold Medal,1987 से पत्रकारिता। DD-2 , हमार टीवी,साधना न्यूज बिहार-झारखंड के लिए प्रोग्राम डाइरेक्टर,ETV बिहार के कार्यक्रम सुनो पाटलिपुत्र कैसे बदले बिहार के लिए स्क्रिपट हेड,देशलाइव चैनल के लिए प्रोगामिंग हेड, सहित कई पत्र-पत्रिकाओं और चैनलों में विभिन्न पदों पर कार्य का अनुभव। कई डॉक्यूमेंट्री के निर्माण, निर्देशन और लेखन का अनुभव। विविध विषयों पर सैकड़ों लेख /आलेख विभिन्न पत्र-पत्रिकाओं में प्रकाशित। कला और पत्रकारिता के क्षेत्र में कई सम्मान से सम्मानित। संपर्क-9097342912.