ठेले पर मजदूर,मांगी मदद
बिहार

मकान निर्माण में घायल मजदूर को ठेले पर रख बच्चों ने मांगी मदद

निर्माण में घायल मजदूर को ठेले पर रखपरिवार वालों ने मांगी मदद । मशरक (सारण),संवाददाता। गरीबी किसी अभिशाप से कम नहीं होती। अगर इसी बीच किसी पर बीमारी का बोझ पड़ जाए तो वह बुरी तरह बिखर कर रह जाता है। ऐसे में समाज का दायित्व बनता है कि ऐसे जरूरतमंद व्यक्ति की मदद के लिए हाथ बढ़ाए जाएं। मजदूरी कर अपने परिवार का भरण पोषण करने वाले को क्या पता कि उसके अपने ही उसके इलाज के लिए भीख मांगेंगे। ऐसा ही एक मामला सारण जिले के मशरक थाना क्षेत्र के कोनहवा गांव में सामने आया है।

 गांव के ही सुनील महतो पिता शंकर महतो के साथ भी कुछ ऐसा ही हुआ है। सुनील महतो मकान निर्माण में मेहनत मजदूरी करके अपना और अपने परिवार का पेट भरा करते थे।इसी दौरान कवलपुरा गांव में मकान का छज्जा तोड़ने के दौरान गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गए। उन्हें घायलावस्था में इलाज के लिए छपरा ले जाया गया, जहां इलाज तो शुरु हुआ पर रूपयों के अभाव में उनका इलाज पूरा नहीं होसका। नतीजतन आज वो अपने घर में जिंदगी के दिन गिन रहे हैं।

इसे भी पढ़ें – पीएम मोदी के जन्मदिन कार्यक्रम में फतुहा पहुंचे उद्योग मंत्री शाहनवाज हुसैन   

 पिछले छः महीने से वो चल- फिर नहीं सकते और चौबीस घंटे बिस्तर पर ही रहना उनकी विवशता है। अस्पताल के चिकित्सक उसे बेहतर इलाज के लिए पटना ले जाने की सलाह देते हैं। लेकिन परिवार वालों की आर्थिक स्थिती इतनी ठीक नहीं थी कि वह किसी बड़े अस्पताल में उसका अच्छा ईलाज भी जारी रख सकें।

इसे भी देखें – https://www.youtube.com/watch?v=HforSbVfidM

 इसलिए सुनील के बच्चे उन्हें ठेले पर रख कर घूम घूम कर लोगों से आर्थिक मदद मदद मांग रहें है। उनके बच्चे इसी आस में है कि कोई तो फरिस्ता आएगा जो उनकी मदद कर जाएगा और उनके पिता का इलाज करा जाएगा। जिससे उनके फिता फिर से उठ सकें , चल –फिर सकें और कमा कर अपने फरिवार का भरण पोषण कर सकें।

Xpose Now Desk
मुकेश महान-Msc botany, Diploma in Dramatics with Gold Medal,1987 से पत्रकारिता। DD-2 , हमार टीवी,साधना न्यूज बिहार-झारखंड के लिए प्रोग्राम डाइरेक्टर,ETV बिहार के कार्यक्रम सुनो पाटलिपुत्र कैसे बदले बिहार के लिए स्क्रिपट हेड,देशलाइव चैनल के लिए प्रोगामिंग हेड, सहित कई पत्र-पत्रिकाओं और चैनलों में विभिन्न पदों पर कार्य का अनुभव। कई डॉक्यूमेंट्री के निर्माण, निर्देशन और लेखन का अनुभव। विविध विषयों पर सैकड़ों लेख /आलेख विभिन्न पत्र-पत्रिकाओं में प्रकाशित। कला और पत्रकारिता के क्षेत्र में कई सम्मान से सम्मानित। संपर्क-9097342912.