DM
बिहार

जिलाधिकारी (DM) ने लिया हाकिमों से बाढ़ पूर्व तैयारियों का फीडबैक

  • सतर्क रहने का दिया आदेश ।

अरवल, देवेंद्र कुमार। बाढ पूर्व तैयारियों के मद्देनजर एक से सात जून तक बाढ़ सुरक्षा सप्ताह का आयोजन किया जा रहा है। इस क्रम में जिलाधिकारी (DM) जे प्रियदर्शिनी की अध्यक्षता में जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के सदस्यों एवं अन्य संबंधित पदाधिकारियों के साथ बाढ पूर्व तैयारियों की समीक्षा की गई अपर समाहर्ता ज्योति कुमार द्वारा बताया गया कि अरवल जिले के सभी प्रखण्डों में वर्षा मापक यंत्र सुचारू रूप से कार्यरत हैं । जिला सांख्यिकी पदाधिकारी , अरवल के द्वारा नियमित रूप से वर्षापात के आंकड़ों का संग्रहण एवं विभागीय बेवसाईट पर ऑनलाईन अपलोडिंग किया जा रहा है।अरवल जिले में सोन एवं पुनपुन नदी के बाढ़ से प्रभावित हो सकने वाले संभावित कुल 39 बसावट क्षेत्र की पहचान कर ली गई है एवं नजरी नक्शा तैयार कर लिया गया है। आठ निजी एवं नव सरकारी नाव के साथ 20 प्रशिक्षित नाविक उपलब्ध हैं। 2104 पॉलिथिन शीट्स उपलब्ध है। आवश्यकता अनुरूप पुरानी नाव की मरम्मति कराये जाने हेतु अंचल अधिकारी को निदेशित किया गया है। नई नावों की क्रय हेतु अंचल अधिकारियों से अधियाचना की मांग की गई है।अरवल जिले में कुल दो महाजाल उपलब्ध है, जो जिला नियंत्रण कक्ष में रखा गया है । सूत , नमक, चूड़ा, गुड़, मोमबती, दियासलाई, किरासन तेल आदि सामग्रियों के दर निर्धारण हेतु निविदा का प्रकाशन कर दिया गया है। जिले के 18 गोदामों में खाद्यान्न की उपलब्धता, स्वास्थ्य विभाग, अरवल अन्तर्गत मानव दवा की उपलब्धता, सभी पशु दवाओं की उपलब्धता पर्याप्त मात्रा में हैं।अरवल जिला में बाढ़ 2021 के लिए पशुचारा का दर निर्धारण हेतु निविदा प्रकाशित की जा चुकी है, दर निर्धारण प्रक्रियाधीन है। सभी अंचलों में खोज बचाव एवं राहत दलों का गठन किया जा चुका है। भौतिक सत्यापन के पश्चात् अरवल जिले के सभी पांच प्रखंडों में कुल 41 उच्च शरण स्थलों की पहचान की गई है। जिले में दो प्रमुख नदियाँ हैं।

Read Also: single use plastic का उपयोग न करें :डॉक्टर अशोक घोष

पुनपुन नदी के तटबंधों की सुरक्षा का दायित्व कार्यपालक अभियंता, बाढ़ नियंत्रण एवं जल निस्सरण प्रमंडल गया का है एवं इनके द्वारा पुनपुन नदी के दायें तट पर ग्राम वंशी सूर्यपुर में बाढ़ निरोधात्मक कार्य पूर्व में कराया गया है। कटाव के दृष्टिकोण से संवेदनशील स्थल पर फ्लड फाईटिंग हेतु 16400 खाली सीमेंट की थैली पूर्व से उपलब्ध हैं तथा 25000 खाली सीमेंट के बोरे की अधियाचना की गई है। सोन नदी के तटबंधों की सुरक्षा का दायित्व कार्यपालक अभियंता, सोन बाढ़ सुरक्षा प्रमंडल खगौल का है। इनके द्वारा सूचित किया गया है कि पूर्व में बाढ़ निरोधात्मक कार्य पूर्ण कर ली गई है। फ्लड फाईटिंग हेतु इनके द्वारा पांच लाख ईसी बैग एवं तीन हजार नाईलन क्रेट उपलब्ध है। पथ निर्माण विभाग, पथ प्रमंडल, अरवल के अन्तर्गत अतिवृष्टि एवं बाढ़ से नदी एवं नहर वाले स्थानों पर कटाव की संभावना का कुर्था-लारी टेकारी पथ 9 किमी एवं केयाल मोड़ से महावीर गंज भाया केयाल गाँव पथ 4.30 किमी दो चिन्हित स्थल है। आपातकालीन संचालन केन्द्र-सह-नियंत्रण कक्ष स्थापित है , जिसका नम्बर 06337-229494 एवं 06337-228984 है, जो 24X7 कार्यरत है।

Get latest updates on Corona

समीक्षा करते हुए जिला पदाधिकारी (DM) ने कहा कि सभी नाविकों का कोविड टीकाकरण शीघ्र सुनिश्चित करायें । सभी उच्च शरण स्थल को आवश्यक सुविधाओं से लैस करें।सभी संबंधित विभाग को बाढ़ सम्भावित क्षेत्र में अपना माइक्रोप्लान बनाने का निदेश दिया गया। बिजली आपूर्ति बाधित होने पर कभी-कभी विधि व्यवस्था भी उत्पन्न हो जाती है। बिजली विभाग को निदेश दिया गया कि बिजली आपूर्ति अरवल वासियों को निर्बाध रूप से जारी रहें।आपदा पूर्व तैयारी के मद्देनजर एक हजार पॉलिथिन शीट्स क्रय करने का निदेश दिया गया । एक सप्ताह के अन्दर पुराने नाव की मरम्मती सुनिश्चित किये जाने पर बल दिया। नगर परिषद क्षेत्र अरवल एवं कुर्था में मानसून के समय वाटर लॉगइन के समस्या होने पर कार्यपालक पदाधिकारी को निदेश दिया गया कि ड्रेगन लाईट, जेसीबी, गैस कटर, पम्प मोटर, फॉगिंग मशीन, ब्लीचिंग पाउडर आदि की व्यवस्था करें।

जिला पदाधिकारी (DM) ने विशिष्ट पहल करते हुए जिला आपदा शाखा को मानसून के मौसम में वन स्टॉप हेल्प लाईन जारी करने का निदेश दिया ताकि अरवल वासियों को बाढ़ के समय सहयता पहुँचाने में मदद की जा सके।

बैठक में जिला आपदा प्रबंधन शाखा प्रभारी बृज किशोर पांडे जिला सूचना एवं जनसंपर्क पदाधिकारी विदुर भारती के अलावे सभी तकनीकी विभागों के कार्यपालक अभियंता उपस्थित थे।

Xpose Now Desk
मुकेश महान-Msc botany, Diploma in Dramatics with Gold Medal,1987 से पत्रकारिता। DD-2 , हमार टीवी,साधना न्यूज बिहार-झारखंड के लिए प्रोग्राम डाइरेक्टर,ETV बिहार के कार्यक्रम सुनो पाटलिपुत्र कैसे बदले बिहार के लिए स्क्रिपट हेड,देशलाइव चैनल के लिए प्रोगामिंग हेड, सहित कई पत्र-पत्रिकाओं और चैनलों में विभिन्न पदों पर कार्य का अनुभव। कई डॉक्यूमेंट्री के निर्माण, निर्देशन और लेखन का अनुभव। विविध विषयों पर सैकड़ों लेख /आलेख विभिन्न पत्र-पत्रिकाओं में प्रकाशित। कला और पत्रकारिता के क्षेत्र में कई सम्मान से सम्मानित। संपर्क-9097342912.