- 06 जून को पुण्यतिथि पर गूगल मीट से आयोजित श्रधांजलि सभा मे देश से जुडेंगे लोग
पटना।मिशन टू करोड मिशन बिहार इकाई और कर्ण कायस्थ कल्याण मंच ने मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर दरभंगा के प्रथम सांसद स्व. Narayan das की पुण्यतिथि 6 जून और जन्मदिन 15 अगस्त को राजकीय समारोह के रूप में मनाने और उनकी तस्वीर विधान सभा कक्ष में लगाने का आग्रह किया है। साथ ही संसद के केंद्रीय कक्ष में उनकी तस्वीर लगे इसके लिये प्रयास करने का आग्रह किया है। पत्र में कहा गया कि दरभंगा, बेगूसराय और समस्तीपुर के संयुक्त रूप से दो दो बार सांसद थे।आजादी आंदोलन में Narayan das के सहभागिता को कभी नहीं भुला सकते हैं।मिथिलांचल के साथ-साथ पूरे बिहार में उन्होंने आजादी के लड़ाई में सहयोग दिया था।
Read Also: सामाजिक सोच व राजनीतिक इच्छा शक्ति से दूर होगी लैंगिक असमानता : Prof. Shyama Rai
मिशन टू कऱोड चित्रांश अंतराष्ट्रीय के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजेंद्र कर्ण, उपाध्यक्ष राजेश कंठ, सचिव मनोज लाल दास मनु कर्ण कायस्थ कल्याण मंच के अध्यक्ष बीके कर्ण और महासचिव संजय कुमार ने बताया कि आगामी 6 जून को गूगल मीट के माध्यम से श्रधांजलि सभा का आयोजन किया जायेगा जिसमे पूरे देश से लोग जुट कर स्व. Narayan das को श्रधांजलि दी जायेगी।
राज्य के मंत्री मदन सहनी द्वारा दरभंगा उनकी प्रतिमा लगाने के लिये किये जा रहे प्रयास की भूरि भूरि प्रशंशा की और आभार जताया।