पटना, संवाददाता। सामाजिक और साहित्यिक संस्था सामयिक परिवेश की हेल्पिंग हेंड यूनिट ने आईजीआईएमएस में भर्ती एक गरीब और जरूरतमंद मरीज रवि के इलाज में मदद के लिए हाथ बढाया है। सामयिक परिवेश महाराष्ट्र अध्याय की वीणा आडवाणी तन्वी को जब सोशल मीडिया से जानकारी मिली कि इलाज के लिए उसे मदद की जरूरत है तो उन्होंने पटना चैप्टर को खबर किया और मदद करने का अनुरोध किया।
वाणा आडवाणी तन्वी के अनुरोध पर सामयिक परिवेश पटना चैप्टर सक्रिय हुआ और उसके प्रतिनिधि आईजीआईएमएस जाकर रवि और उसके परिवार से जाकर मुलाकात की। साथ ही डाक्टरों से मुलाकात कर स्थिति की जानकारी ली।
बस्तुस्थिति समझने के बाद रवि को और उसकी मां को जरूरत की चीजें कुढ नकद राशि और शुरुआती दिनों के लिए परिवार के भोजन का प्रबंध सामयिक परिवेश की ओर से कर दिया गया। रवि की मां ने सामयिक परिवेश की हेल्पिंग हेंड यूनिट का आभार प्रकट किया है।
सामयिक परिवेश के प्रतिनिधियों ने इस संवाददाता को बताया कि रवि की जरूरी प्रारंभिक जांच अभी की गई है। रिपोर्ट आने के बाद पता चलेगा कि बीमारी क्या है। उसके बाद संगठन अपनी क्षमतानुसार कोशिश करेगी कि इलाज पूरी हो जाए।
watch it also — https://www.youtube.com/watch?v=A4R0wNozbUI
Read also- हर्षा म्यूजिकल ग्रुप और जीकेसी ने मिलकर गायक मुकेश को दी श्रद्धांजलि
खास बात है कि रवि इसके पहले भी लगभग महीने भर तक पटना के पीएमसीएच और आईजीएमएस में भर्ती रहा था। तब ग्लोबल कायस्थ कांफ्रेस की ओर से प्रदेश अध्यक्ष डा. नम्रता आनंद ने लगातार रवि की मदद की थी। तब ठीक हो जाने और आईजीआईएमएस से मिलने तक लगातार डा. नम्रता आनंद मदद करती रहीं थीं। जीकेसी के कुछ अधिकारियों ने तब रवि की मां को आर्थिक मदद भी की थी। अस्पताल से डिस्चार्ज मिलने के बाद नम्रता आनंद ने निजी तौर पर टैक्सी की व्यवस्था कर रवि और उसके परिवारवालों को उनके गृह जिला मोतिहारी के लिए रवाना किया था।