फतुहा, रत्नेश पाठक। फतुहा थानाध्यक्ष(Manoj Kumar) कोरोनाकाल में भी अपनी ड्यूटी पूरी ईमानदारी से निभा रहे हैं।लॉकडाउन के दौरान भी धंधेबाज अपनी करतूत से कमाई का जरिया ढ़ूंढ़ लेते हैं लेकिन कुछ जांबाज वर्दीधारी इस कोरोना काल में भी लोकहित का काम करते हुए, इन धंधेबाजों के गोरखधंधे पर नकेल कसने में कमयाब हो रहे हैं।
Read Aldo: छड़ फैक्ट्री में वायलर व सिलेंडर के फटने से दर्जनों मजदूर घायल
बताते चलें कि फतुहा थाना अंतर्गत मुरेरा के मुसहरी टोले पर धावा देकर पुलिस ने देसी शराब की भठ्ठी को बेनकाब कर दिया। भठ्ठी को ध्वस्त कर जप्त देसी शराब को आग के हवाले करते हुए छापेमारी की गई। जिससे धंधेबाजों के बीच दहशत कायम है। फतुहा थानाध्यक्ष मनोज कुमार (Manoj Kumar) की दिलेरी का लोगों ने सराहा है । अभियान में लगे पुलिसकर्मियों व अधिकारी राजेश कुमार ने कहा कि लगातार थाने की दबिश से लगभग सभी धंधेबाज जैसे मांद में छिप गये हैं।थानाध्यक्ष मनोज से मिली जानकारी के मुताबिक अभी छापेमारी जारी रहेगी । थाना प्रभारी ने कहा उत्पाद एवं मद्य निषेध कानून का शत-प्रतिशत पालन किया जाएगा। शराब के अवैध कारोबारियों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा। इस तरह की छापेमारी आगे भी जारी रहेगा।