Global Kayastha Conference के सदस्यों ने किया पौधारोपण
पौधारोपण अभियान की हुई शुरुआत, हर महीने चलेगा कार्यक्रम: Global Kayastha Conference (जीकेसी)
छपरा: ग्लोबल कायस्थ कांग्रेस (Global Kayastha Conference) की सारण जिला इकाई के द्वारा गो-ग्रीन अभियान के तहत पौधारोपण कार्यक्रम का आयोजन स्थानीय सुभाष ऑटोमोबाइल के परिसर में हुआ। इस दौरान पर्यावरण संरक्षण के उद्देश्य से छायादार, फलदार और औषधीय पौधे परिसर में लगाए गयी।
इस दौरान संगठन के जिलाध्यक्ष मुकेश कुमार सिन्हा ने बताया कि पर्यावरण संतुलन और स्वच्छ हवा के लिए पेड़ बेहद जरूरी है। ऐसे में ग्लोबल कायस्थ कॉन्फ्रेंस ने अब एक अभियान शुरू किया है जिसके तहत पौधारोपण कार्यक्रम चलाया जाएगा।
Read Also: फर्जीवाड़ा, घोटाला, दमन के दलदल में डूबा हुआ केएसटी कॉलेज
वही श्री सुभाष ऑटोमोबाइल के निदेशक धंनजय श्रीवास्तव ने बताया कि आधुनिक दौर में पेड़ों की कटाई से पर्यावरण पर इसका असर पड़ा है। जो मौसम के बदलाव से साफ देखा जा सकता है। पर्यावरण संतुलन के लिए पेड़ लगाना बेहद जरूरी है। इस अभियान के तहत परिसर में औषधीय समेत अन्य पेड़ लगाए गए है।
इस अवसर पर डॉ विद्याभूषण श्रीवास्तव, जिला उपाध्यक्ष किशोर कुमार, आईटी सेल के अध्यक्ष अभिजीत सिन्हा, जिला सचिव सुरभित दत्त, कोषाध्यक्ष प्रभात किरण हिमांशु, कार्यक्रम संयोजक व संयुक्त सचिव धंनजय कुमार गोलू, अभिषेक अरुण, विकास कुमार श्रीवास्तव, कार्यकारिणी सदस्य संजय कुमार श्रीवास्तव, अजितेश प्रकाश आदि उपस्थित थे।