पटना,संवाददाता। आज भी बिहार के लोग राजद (RJD) का बीता हुआ पंद्रह साल का समय नहीं भुला पा रहे हैं ।सत्ता के मद में चूर रहे लालू-राबड़ी के साथ उनके सगे संबंधियों ने जिस तरह बिहार की छवि को धूमिल किया, वह इतिहास का काला-अध्याय बन गया।
बीते 25वर्षों के सिहरन की टीस से आज भी यहां के कारोबारी, खेतिहर, सामान्य काम करनेवाले तथा महिलाएं सिहर जाती हैं, लेकिन इस मिथक को विकास से नीतीश कुमार ने तोड़ा। आज कुशासन पर भारी सुशासन है। सूबे का नाम इज्ज़त से विश्व पटल पर लिया जा रहा है।
Read Also: Dr. Shyama Prasad Mukherjee जंयती समारोह का भव्य आयोजन
यह कहना है जदयू के पूर्व प्रदेश उपाध्यक्ष अजय नारायण चौधरी का। राजद (RJD) के स्थापना दिवस पर तंज कसते हुए चौधरी ने कहा कि लूट का साम्राज्य स्थापित करने वाले लोग जुबली समारोह मना कर फिर से जनता को दिग्भ्रमित करने में लगे हैं लेकिन राज्य की प्रबुद्ध जनता उनकी चाल को पूरी तरह समझ रही है। बेहतर तो यह रहता कि (RJD) अपने शासन के दौरान किये गए पापों का, इस खास दिन पर वे लोग प्रायश्चित कर जनता से माफी मांगते और लोकतांत्रिक व्यवस्था के साथ विश्वास पैदा कर सेवा संकल्प को स्थापित करते।
बिहार विकास नामक डीरेल्ड रेल को दिन-रात एक कर नीतीश कुमार की सरकार ने फिर से पटरी पर ला दिया और करिश्माई रूप से हस्तक्षेप रहित-सुशासन सहित राज्य संचालन के साथ बिहार का चातुर्दिक विकास से सूबे को खुशहाल बना रहे हैं ।उन्होंने कहा कि नव बिहार का स्वरूप नये ढ़ंग से इतिहास गढ रह है ।