गया, अनमोल कुमार । Corona से लगातार बढ़ रही मौतों के बाद बिहार के गया नगर निगम द्वारा corona से हुए मौत के मृतकों के दाह संस्कार हेतु ₹9000 एवं दफनाने के लिए ₹8008 का खर्च कर रही है।इस आशय की जानकारी देते हुए डिप्टी मेयर ओंकार अघोरी नाथ उर्फ मोहन श्रीवास्तव ने बताया कि लाश को पंजीकृत कर श्मशान घाट को सेनीटाइज करके निगम कर्मियों द्वारा दाह संस्कार कराया जा रहा है।उन्होंने बताया की ऐसा इसलिए किया जा रहा है कि कोरोना प्रोटोकाल का पालन सही तरीक़े से हो सके ।
Also Read: जानिये घर में किस चीज़ की धूनी (Dhoop) करने से होता है क्या फायदा
गौरतलब है कि नगर निगम के गणेश पासवान और डिप्टी मेयर मोहन श्रीवास्तव संयुक्त रुप से सफाई कर्मियों के साथ शहरों को सेनीटाइज कराने में युद्ध स्तर पर जुटे हुए हैं।ऐसी सावधानी इसलिए बरती जा रही है कि शहर में संक्रमण को रोका जा सके या नियंत्रित किया जा सके । दूसरी तरफ़ Corona योद्धा के रूप में सफाई कर्मियों को फूल माला देकर सम्मानित किया जा रहा है और उनका मनोबल भी इस बहाने बढ़ाया ज रहा है।