मोकामा, आर्यन सिंह । हफ्ते भर से पड़ोसी देश नेपाल के विभिन्न क्षेत्रों में हुई बारिश का असर अब उत्तर बिहार की नदियों के कैचमेंट एरिया में होने से लगभग सभी नदियां एक सिरे से उफान पर है।खासकर इन दिनों मोकामा गंगा नदी क्षेत्र के उत्तर भाग का हिस्सा सब्जी की खेती के लिए जाना जाता है। Ganga Diyara के नाम से विख्यात इस पूरे क्षेत्र में गंगा का पानी धीरे-धीरे चढ़ने लगा है, जिससे लोग भय में अभी से हैं।
Read Also: Flying Sikh Milkha Singh के निधन पर नीतीश कुमार ने किया शोक व्यक्त
हमारे संवाददाता ने जब Ganga Diyara के कुछ निवासितों से बातचीत की तो वे लोग डरे-सहमें थे। स्थानीय बोल चाल की भाषा में मांझी फागो ने कहा कि” बाबू हमें हर साल एइसने स्थिति में रहे ले मजबूर हियै,कोय देख निहार नै हिकै।बुतरू सब के लेके अभी से जियरा कांपि रहलै (हमलोग इसी हालात में रहने को मजबूर हैं।कोई नहीं देखने वाला है।बच्चों की चिंता से कलेजा काप रहा है)
एक अन्य महिला ने भी दीयर पर फैल रहे पानी को देख उदास हो कहती हैं कि फिर बाढ़ के पानी में सब डूब जायेगा।
विदित हो कि मोकामा इलाके का टाल क्षेत्र भी वर्षा ऋतु से आगामी छह माह तक लगभग जलमग्न सा रहता है ।इसबीच लगातार हो रही बारिश के चलते गंगा नदी के जलस्तर में वृद्धि हुई है, जिससे नदी किनारे बसे लोग दहशत में आ गए हैं।