Jewellery theft
बिहार

एक लाख का गहना सहित 35 हजार रुपए की चोरी

एक लाख का गहना सहित 35 हजार रुपए की चोरी। फतुहा,संवाददाता। एक तरफ़ कोरोना का दहशत लोगों को डरा रहा है तो दूसरी तरफ़ फतुहा में चोरों का भी ख़ौफ़ लगातार बढ़ता ही जा रहा है। इस ख़ौफ़ का कारण भी है। थाना क्षेत्र के रायपुरा मुहल्ले से चोरों ने एक घर से लगभग एक लाख रुपए के लगभग गहना, 35 हजार रुपए नगद चोरी कर यह ख़ौफ़ और बढा दिया चोरों ने घर से नगद सहित कीमती बर्तन की भी चोरी कर ली।

घर के मालिक विक्की दास के अनुसार वह किसी रिश्तेदार के यहां किसी काम से गया हुआ था। लौट कर घर आया तो देखा कि घर के सामान बिखरे हुए थे। विक्की दास ने बताया कि चोर छत के सहारे घर में घुसा था और समान लेकर चंपत हो गया। विक्की दास ने इस संबंध में थाना में शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। विक्की दास के अनुसार घर से एक लाख रू. के करीब गहना सहित 35 हजार रुपए की चोरी कर ली गई है

इसे भी पढ़ें-राज भवन मार्च कर रहे पप्पू यादव पर पुलिस ने चलाई लाठियां

चोरी के बाद आस पास के क्षेत्र में दहशत है।

Xpose Now Desk
मुकेश महान-Msc botany, Diploma in Dramatics with Gold Medal,1987 से पत्रकारिता। DD-2 , हमार टीवी,साधना न्यूज बिहार-झारखंड के लिए प्रोग्राम डाइरेक्टर,ETV बिहार के कार्यक्रम सुनो पाटलिपुत्र कैसे बदले बिहार के लिए स्क्रिपट हेड,देशलाइव चैनल के लिए प्रोगामिंग हेड, सहित कई पत्र-पत्रिकाओं और चैनलों में विभिन्न पदों पर कार्य का अनुभव। कई डॉक्यूमेंट्री के निर्माण, निर्देशन और लेखन का अनुभव। विविध विषयों पर सैकड़ों लेख /आलेख विभिन्न पत्र-पत्रिकाओं में प्रकाशित। कला और पत्रकारिता के क्षेत्र में कई सम्मान से सम्मानित। संपर्क-9097342912.