मोबाइल दुकान से लाखों की चोरी।सुशासन की डंका के बीच अपराधी बेखौफ धुम रहे हैं और अलग अलग तरह की बारदातों को अंजाम दे रहे हैं। ऐसे लगने लग...
बिहार

मोबाइल दुकान से नगद समेत लाखों की चोरी

मोबाइल दुकान से लाखों की चोरी । फतुहा, संवाददाता।सुशासन की डंका के बीच अपराधी बेखौफ धुम रहे हैं और अलग अलग तरह की बारदातों को अंजाम दे रहे हैं। ऐसे लगने लगा है सुशासन का डर सिर्फ अब सभ्य वर्गों के लिए ही रह गया है। अपराधियों का सुशासन या सुशासन के पहरेदारों से कोई वास्ता पड़ता ही नहीं है। तभी तो फतुहा जेसे छोटे शहर में सड़कों पर चल रही दुकानें भी सुरित नहीं है।

Read also- फतुहा में हुआ मातृ-पितृ पूजन दिवस का आयोजन

  ऐसी ही एक अपराधिक घटना हुई शहर के छोटी लाईन स्थित केशरी इंटरप्राईजेज मोबाईल दुकान में। बीती रात अज्ञात चोर दुकान के लोहे के दरवाजे का हैंडिल तोड़कर अंदर घुस गया और दुकान से 20 हजार रुपये नगद समेत करीब1लाख 50 हजार से अधिक रुपये के मोबाईल, चार्जर एवं अन्य उपकरण सहित लाखों की चोरी कर ली।

Get Corona update here

  इस संबध में पीड़ित दुकानदार कृष्णा प्रसाद केशरी ने बताया कि जब हम सोमवार की सुबह दुकान खोलने गये तो देखा कि पीछे के लोहे के दरवाजे का हैंडिल टूटा हुआ है। गल्ले में रखे 20 हजार नगद रुपये एवं विभिन्न कंपनी के दर्जनों मोबाईल नहीं हैं। पीड़ित दुकानदार ने थाने में लिखित आवेदन दिया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। चोरी की इस वारदात से आसपास के दुकानदारों में दहशत का महौल है। सभी अपने को असुरित महसूस करने लगे हैं। पुलिस को भी अपनी विश्वसनीयता बनाए रखने के लिए चोरी के इस कांड का जल्दी ही उद्भेदन करना होगा।  

Xpose Now Desk
मुकेश महान-Msc botany, Diploma in Dramatics with Gold Medal,1987 से पत्रकारिता। DD-2 , हमार टीवी,साधना न्यूज बिहार-झारखंड के लिए प्रोग्राम डाइरेक्टर,ETV बिहार के कार्यक्रम सुनो पाटलिपुत्र कैसे बदले बिहार के लिए स्क्रिपट हेड,देशलाइव चैनल के लिए प्रोगामिंग हेड, सहित कई पत्र-पत्रिकाओं और चैनलों में विभिन्न पदों पर कार्य का अनुभव। कई डॉक्यूमेंट्री के निर्माण, निर्देशन और लेखन का अनुभव। विविध विषयों पर सैकड़ों लेख /आलेख विभिन्न पत्र-पत्रिकाओं में प्रकाशित। कला और पत्रकारिता के क्षेत्र में कई सम्मान से सम्मानित। संपर्क-9097342912.