पटना, संवाददाता। लाइब्रेरी और किताबों से सच्चा मित्र कोई और हो ही नही सकता है। यह आपको आपकी मंजिल तक पहुंचा सकता है। इसी तरह लाइब्रेरी से पवित्र स्थान और कोई नहीं होता, जहां जीवन जीने की शिक्षा सहज ही मिल जाती है। ऐसी ही कुछ बातें यूपीएससी और बीपीएससी परीक्षा की तैयारी कराने वाले सीएसपी एकेडमी में डिजिटल क्लास रूम और लाइ्ब्रेरी का उद्घाटन करने के बाद एसके सिंह, विकास कुमार बीपीआरओ, निदेशक अभिषेक अगस्तय, प्रबंध निदेशक आदित्य कुमार ने कहीं।
Read also- झारखंड में 20 मई को मिशन सहयोग का एडुकेशन ड्राइव
इन लोगों ने कहा कि उन्नत लाइब्रेरी में परीक्षा की तैयारी करने वाले प्रतिभागियों को एक बेहतर माहौल मिलेगा। लाइब्रेरी में प्रतिभागी जितना अधिक समय गुजारते हैं वो अपनी मंजिल के और निकट पहुंचते हैं। इसलिए जरूरी है कि सभी को लाइब्रेरी के लिए कुछ न कुछ समय तो निकालना ही चाहिए।
उद्घाटन अवसर पर छात्रों को संबोधित करते हुए अतिथियों ने कहा कि छात्रों के लिए इस पवित्र जगह की महत्वा तो और भी अधिक है। उनके एकेडमिक नीड्स को तो लाब्रेरी पूरा करता ही है साथ ही अपना करियर हासिल करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है।गौरतलब है कि सीएसपी एकेडमी बीपीएससी और यूपीएससी प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कराती है। तैयारी करने वाले ऐसे छात्रों को वह मार्गद्रशन भी देता है। ऐसे ही छात्रों के लिए डिजीटल लाइब्रेरी की शुरुआत भी की गई है।