लाइब्रेरी और किताबों से सच्चा मित्र कोई और हो ही नही सकता है। यह आपको आपकी मंजिल तक पहुंचा सकता है। इसी तरह लाइब्रेरी से पवित्र स्थान औ....
बिहार

लाइब्रेरी और किताबों से सच्चा मित्र कोई और नहीं : एसके सिंह                

  पटना, संवाददाता। लाइब्रेरी और किताबों से सच्चा मित्र कोई और हो ही नही सकता है। यह आपको आपकी मंजिल तक पहुंचा सकता है। इसी तरह लाइब्रेरी से पवित्र स्थान और कोई नहीं होता, जहां जीवन जीने की शिक्षा सहज ही मिल जाती है। ऐसी ही कुछ बातें यूपीएससी और बीपीएससी परीक्षा की तैयारी कराने वाले सीएसपी एकेडमी में डिजिटल क्लास रूम और लाइ्ब्रेरी का उद्घाटन करने के बाद एसके सिंह, विकास कुमार बीपीआरओ, निदेशक अभिषेक अगस्तय, प्रबंध निदेशक आदित्य कुमार ने कहीं।

Read also- झारखंड में 20 मई को मिशन सहयोग का एडुकेशन ड्राइव

इन लोगों ने कहा कि उन्नत लाइब्रेरी में परीक्षा की तैयारी करने वाले प्रतिभागियों को एक बेहतर माहौल मिलेगा। लाइब्रेरी में प्रतिभागी जितना अधिक समय गुजारते हैं वो अपनी मंजिल के और निकट पहुंचते हैं। इसलिए जरूरी है कि सभी को लाइब्रेरी के लिए कुछ न कुछ समय तो निकालना ही चाहिए।

Get Corona update here

  उद्घाटन अवसर पर छात्रों को संबोधित करते हुए अतिथियों ने कहा कि छात्रों के लिए इस पवित्र जगह की महत्वा तो और भी अधिक है। उनके एकेडमिक नीड्स को तो लाब्रेरी पूरा करता ही है साथ ही अपना करियर हासिल करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है।गौरतलब है कि सीएसपी एकेडमी बीपीएससी और यूपीएससी प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कराती है। तैयारी करने वाले ऐसे छात्रों को वह मार्गद्रशन भी देता है। ऐसे ही छात्रों के लिए डिजीटल लाइब्रेरी की शुरुआत भी की गई है।  

Xpose Now Desk
मुकेश महान-Msc botany, Diploma in Dramatics with Gold Medal,1987 से पत्रकारिता। DD-2 , हमार टीवी,साधना न्यूज बिहार-झारखंड के लिए प्रोग्राम डाइरेक्टर,ETV बिहार के कार्यक्रम सुनो पाटलिपुत्र कैसे बदले बिहार के लिए स्क्रिपट हेड,देशलाइव चैनल के लिए प्रोगामिंग हेड, सहित कई पत्र-पत्रिकाओं और चैनलों में विभिन्न पदों पर कार्य का अनुभव। कई डॉक्यूमेंट्री के निर्माण, निर्देशन और लेखन का अनुभव। विविध विषयों पर सैकड़ों लेख /आलेख विभिन्न पत्र-पत्रिकाओं में प्रकाशित। कला और पत्रकारिता के क्षेत्र में कई सम्मान से सम्मानित। संपर्क-9097342912.