Theft
बिहार

लाॅकडाउन में चोरों का आतंक, खिड़की तोड़ कर लाखों की चोरी (Theft)

फतुहा अमरेन्द्र कुमार।थाना क्षेत्र के नन को-ऑपरेटिव कॉलोनी में रात में करीब 7 की संख्या में पहुंचे चोरों ने विद्यासागर पांडे के घर में रह रहे किरायेदार सिगरयावां निवासी विरेन्द्र कुमार की खिड़की को उखाड़ कर गहने, जेवर समेत नगद रुपए उड़ा ले गए।

Read Also: पीएम मोदी के नेतृत्व में कोरोना की चुनौती से निपटेगा भारत:Nityanand Rai

कमाल यह कि चोरों ने आस-पास के घरों के गेट को बंद कर दिया था ताकि कोई डिस्टर्ब न कर सके। विरेन्द्र कुमार घर पर नहीं थे, वे किसी काम से बाहर थे । मकान मालिक ने बताया कि सुबह के समय जब दूध लेने के लिए बाहर जाने को निकले तो गेट बाहर से बंद था , जिसके बाद आस-पास के लोगों ने किसी तरह दरवाजा खोला। इस संबंध में बेबी सिन्हा ने थाना में लिखित शिकायत दर्ज कराया है।

Get latest updates on Corona

सूचना के अनुसार चोरों ने सोने की बाली -दो जोड़ी, कान का सोना का कुंडल दो जोड़ी, अंगूठी सोना का, जीतीया सोना का दो जोड़ी, चांदी का पायल चार जोड़ी, नाक का बेसर सोना का पांच, चांदी का सिक्का 13, नगद बीस हजार रुपए सहित लगभग डेढ़ लाख रुपए के सामानों की चोरी (Theft) हुई है। पुलिस घटनास्थल पर पहुंच कर प्रारम्भिक जांच कर चुकी है।थानाध्यक्ष मनोज कुमार सिंह ने बताया कि हर स्तर पर चोरी (Theft) की जांच की जा रही है रात्रि पेट्रोलिंग भी बढ़ाई गई है बहुत जल्द चोरों के गिरफ़्तार कर लिया जाएगा।

Xpose Now Desk
मुकेश महान-Msc botany, Diploma in Dramatics with Gold Medal,1987 से पत्रकारिता। DD-2 , हमार टीवी,साधना न्यूज बिहार-झारखंड के लिए प्रोग्राम डाइरेक्टर,ETV बिहार के कार्यक्रम सुनो पाटलिपुत्र कैसे बदले बिहार के लिए स्क्रिपट हेड,देशलाइव चैनल के लिए प्रोगामिंग हेड, सहित कई पत्र-पत्रिकाओं और चैनलों में विभिन्न पदों पर कार्य का अनुभव। कई डॉक्यूमेंट्री के निर्माण, निर्देशन और लेखन का अनुभव। विविध विषयों पर सैकड़ों लेख /आलेख विभिन्न पत्र-पत्रिकाओं में प्रकाशित। कला और पत्रकारिता के क्षेत्र में कई सम्मान से सम्मानित। संपर्क-9097342912.